भिवानी में तैयार होंगे पायलट, फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल बनाएगी सरकार

भिवानी । भिवानी जिले का विकास और भी तेजी से होने वाला है. हरियाणा के बजट में काफी जिलों के लिए अच्छी खबर है. शहर में जाम से परेशान आम जनता के लिए 2 नए बाईपास बनेंगे. जिसकी वजह से आम आदमी को जाम से राहत मिलेगी. साथ ही अब यहां जहाज के लिए पायलट भी तैयार किए जाएंगे. सरकार ने जिले में ट्रेनिंग सेंटर खोलने का फैसला लिया है. सड़क और हाईवे मार्ग के विकास में तेजी होने पर आम लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा.

FLIGHT

करना पड़ता है जाम की समस्याओं का सामना 

शहर में बाईपास की कमी के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोहारू,दादरी जाने वाले लोग बड़े व छोटे शहर से होकर निकलते हैं,  जिससे शहरवासी जाम में फंसे जाते हैं. सरकार द्वारा पिछले दिनों कुछ बाईपास का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था. विधायक की तरफ से दों नए बाइपास बनवाने के लिए मांग भेजी गई है. इनकी तरफ से सरकार ने भी मंजूरी दे दी है. इसकी डीपीआर अभी तैयार की जाएगी. इसमें पीडब्ल्यूडी तरफ से काम होगा.

 

1980 के दशक में महम रोड पर बनाई गई थी, हवाई पट्टी 

1980 के दशक के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बंसीलाल ने भिवानी में महम रोड पर हवाई पट्टी बनाई थी. इसको तकरीबन 128 एकड़ में बनाया गया था. इस पट्टी पर प्राइवेट प्लेन या हेलीकाप्टर उतारा जाता है. सरकार की तरफ से इस पट्टी पर फ्लाइंग ट्रेंनिंग स्कूल बनाने का फैसला किया गया है.यह पहली बार बनेगी. महम रोड पर बनी हवाई पट्टी बनाने के बाद यहां पर3500 फीट बनी हुई है. इसमें एक हैंगर के अलावा, वीआईपी रूम बना हुआ है .

इसमें पट्टी का प्रयोग सीएम के जहाज के अलावा, वीआईपी हेलीकॉप्टर और अन्य प्राइवेट जहाज उतारने के लिए किया जाएगा. बता दें कि सरकार की तरफ से पिछले दिनों हिसार के फ्लाइंग क्लब को बंद किया गया था. इस क्षेत्र के लोगों को  फ्लाइंग ट्रेनिंग  लेने में दिक्कत भी होती थी. एक विद्यार्थी के लिए 200 घंटे की फ्लाइंग ट्रेनिंग जरूरी होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!