सोमवार को हरियाणा के स्कूलों में सरकारी छुट्टी, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

भिवानी | हरियाणा प्रदेश के कक्षा छठी से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए सरकार की ओर से बड़ी जानकारी सामने आई है. प्रशासन ने सोमवार को स्कूलों में सरकारी अवकाश की घोषणा की है.

school student

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कल सोमवार 16 अगस्त के दिन स्कूलों में सरकारी छुट्टी की घोषणा की है. यानी आगामी दिन के लिए प्रदेश के सभी स्कूल बंद रहेंगे. स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोमवार के लिए स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है.

बता दें कि हरियाणा प्रदेश के भीतर अभी केवल कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए ही स्कूलों को खोला गया है. जुलाई महीने के बीच में सरकार ने इन कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोलने का फैसला लिया था. महामारी के कारण अभी भी प्रदेश में पांचवी तक की कक्षाओं का संचालन नहीं हो रहा है. वही सरकार ने 31 अगस्त आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद करने का निर्णय लिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!