एक और हरियाणा की बेटी ने किया कमाल, इंडियन एयरफोर्स में बनी Officer

भिवानी | शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा की लड़कियां एक के बाद एक शानदार उपलब्धियां हासिल कर रही है. कुछ दिन पहले CLAT Results 2022 में पानीपत की बेटी खुशी अग्रवाल ने जहां देशभर में नौवीं रैंक हासिल कर हरियाणा का नाम रोशन किया था वही अब एक और बेटी ने अपनी कामयाबी से हर किसी को खुशी मनाने का मौका दिया है. शिक्षा के क्षेत्र में शानदार उपलब्धियां हासिल कर रही इन बेटियों ने बता दिया है कि आज के इस आधुनिक युग में लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है.

bhiwani news

बता दें कि हरियाणा के भिवानी जिलें के गांव बीरण की बेटी प्रतिभा फोगाट का इंडियन एयरफोर्स में अधिकारी के पद पर चयन हुआ है. प्रतिभा के पिता राज नरेंद्र फोगाट भी इंडियन एयरफोर्स में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. अपने पिता से प्रेरित होकर प्रतिभा ने कड़ी मेहनत करते हुए इस मुकाम को हासिल किया है. 11 जुलाई से प्रतिभा की हैदराबाद एयरफोर्स एकेडमी में ट्रैनिंग शुरू होगी.

प्रतिभा फोगाट के मामा एडवोकेट बलबीर सिंह ने बताया कि प्रतिभा ने जोधपुर में वायु सेना केंद्रीय विद्यालय नंबर दो से 12वीं पास की है. उसने त्रिवेंद्रम के मार इवानियोस कॉलेज से BSC, बेंगलुरु के माउंट कार्मेल कॉलेज से MSC पास की है. उन्होंने बताया कि सिर्फ शिक्षा ही नहीं बल्कि खेलों में भी प्रतिभा फोगाट अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुकी है और वॉलीबॉल में जिलें में चैंपियन रह चुकी है. इसके अलावा वो सीनियर विंग वायुसेना एनसीसी में सी ग्रेड का सर्टिफिकेट भी हासिल कर चुकी हैं. बेटी की कामयाबी पर पूरे परिवार में जश्न का माहौल है. हमें अपनी बेटी की कामयाबी पर गर्व है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!