इस राज्य में इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने पर मिलेगी भारी छूट, जल्द से जल्द उठाएं मौके का फायदा

नई दिल्ली | दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार राजधानी में प्रदुषण को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और इस दिशा में आए दिन सरकार नई- नई पहल करती रहती है. दिल्ली सरकार ने अब एक खास योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पोर्टल को लाइव कर दिया है. इस पोर्टल पर ई- साइकिल खरीदारों को सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी.

Webp.net compress image 3

दिल्ली सरकार ई- साइकिल खरीदने वाले पहले 10 हजार लोगों को 5,500 रुपए की सब्सिडी प्रदान करेगी. दिल्ली ईवी नीति के अनुसार, यात्री ई-साइकिल के पहले 1,000 खरीदारों को अतिरिक्त रूप से ​​2,000 रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी. दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक साइकिल की चार अलग-अलग फर्मों के 11 मॉडल एक्सेप्ट कर लिए हैं.

इन चार ब्रांड को मिली मंजूरी

दिल्ली सरकार ने ई- साइकिल के लिए जिन चार ब्रांड को मंजूरी दी है उनमें हीरो लेक्ट्रो ई-साइकिल, नेक्सज़ू मोबिलिटी लिमिटेड, मोटरवोल्ट मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड और स्ट्राइडर साइकिल प्राइवेट लिमिटेड हैं. सरकार को अपने डीलर आउटलेट और उनके पास मौजूद स्टॉक की एक लिस्ट भी दी गई है. जब भी कोई सेल होगी, डीलर आउटलेट जिनके पास लॉगिन है, वो ग्राहक की जानकारी दर्ज करेंगे और सब्सिडी को सीधा ग्राहक के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

सब्सिडी के जरिए प्रदुषण कम करने की कोशिश

राजधानी दिल्ली में प्रदुषण स्तर कम करने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है. ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या का आंकड़ा बढ़ेगा तो निश्चित तौर पर प्रदुषण में कमी आएगी. सब्सिडी के जरिए दिल्ली सरकार लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करने के लिए लुभा रही है. सरकार को उम्मीद है कि 2024 तक राजधानी दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या का आंकड़ा 25 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा.

शुरु हुई एकल-खिड़की प्रक्रिया

दिल्ली सरकार ने निजी और आधी सार्वजनिक जगहों पर ईवी चार्जर लगाने के लिए एकल-खिड़की प्रकिया शुरू की है. इसके तहत पूरी दिल्ली में कम से कम 30,000 चार्जिंग स्टेशन लगेंगे और ईवी की कारों और हल्के इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग में एक बड़ा बदलाव आएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!