2 नवंबर से खुल रहे है स्कूल, कोरोना नियमो का पालन ना करने पर गिरेगी गाज

भिवानी l हरियाणा में स्कूलों को कोरोना के नियमों के साथ दो नवंबर से खोला जा रहा है. हरियाणा सरकार दवारा कोरोना महामारी को लेकर जारी दिशा निर्देशों का सभी स्कूलों को पालना करना होगा. बता दे बच्चों के भविष्य को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सोराण ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर कोई भी स्कूल करोना के नियमों का पालन करता हुआ नहीं पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी.

School

किसी भी हाल में बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी. कोरोना दिशा निर्देशों के तहत स्कूलों को खोलने के लिए उपयुक्त नियमों का पालन करना अनिवार्य है. स्कूलों में यह जरूरी है की सभी बच्चे मास्क लगाकर आए. एक निश्चित दूरी को बनाए रखें. शिक्षा अधिकारी अजीत सोराण ने स्कूलों का दौरा किया और यह चेक किया की दिशा निर्देशों का पालन हो रहा है या नहीं. साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि निजी व् सरकारी सभी स्कूलों के लिए MHA द्वारा जारी किये गए कोरोना दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है.

उन्होंने कहा की पिछले कई महीनो से स्कूलों को बंद रखा गया था, किन्तु अब हालात नियंत्रण में है इसलिए कक्षा नोवी से बाहरवीं तक के स्कूलों को खोला जा रहा है. बता दे पहले ही इस वर्ष में लगभग आधी पढ़ाई कोरोना काल के चलते खराब हो चुकी है ।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!