डीसी ने दिए निर्देश, लिंगानुपात को सुधारने के लिये लडकियाँ होंगी सम्मानित

भिवानी | हरियाणा का लिंगानुपात अन्य राज्यों की तुलना मे बहुत कम है. सरकार द्वारा समय समय पर बेटियों के लिए बहुत सी ऐसी योजनाए बनाई गई है. जिससे की लिंगानुपात को बढ़ाया जा सके.

भिवानी के डीसी ने बाल विकास विभाग एवं महिला विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए है की जिले मे होनहार लड़कियो को सम्मानित करे ताकि समाज मे बेटियों का सम्मान और अधिक बढ़े. शुक्रवार को उपायुक्त द्वारा अपने कार्यालय मे महिला विकास विभाग व बाल विकास विभाग को जरूरी निर्देश दिए गए.

Girl Students

उपायुक्त जयवीर सिंह आर्य ने निर्देश देते हुए कहा कि लड़कियों को प्रोत्साहन करने के लिए गांवों में जागरूकता अभियान चलाए जाए. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान जो लड़की गांव में अपनी परीक्षा में अव्वल आई है उन्हें सम्मानित किया जाए और उसके साथ-साथ जिस लड़की ने उच्च मुकाम हासिल किया है उसको भी सम्मानित किया जाए. इससे अन्य लड़कियों का मनोबल भी बढ़ेगा और समाज में लड़कियों के सम्मान को लेकर एक नया संदेश जाता है.

उपायुक्त ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र के साथ ही सामाजिक कार्यों में काम करने वाली महिलाओं को भी इस कार्यक्रम में शामिल कर उनको भी सम्मानित किया जाएगा.

जिन गांवों का लिंगानुपात अच्छा है उनके सरपंचों को बुलाकर सम्मानित करना चाहिए. ऐसा करने से अन्य गांवों के सरपंच भी अपने गांवों मे लिंगानुपात को बेहतर करने के लिये लोगो को जागरूक करेंगे. व अन्य कार्यक्रमो का आयोजन करके उसमे महिलाओ व लड़कियो को सम्मानित करेंगे.

उपायुक्त श्री आर्य ने कहा कि हमें समाज में बेटियों को बेटों की तरह समान अवसर व समान दर्जा देना होगा, जो कि उनका कानूनी अधिकार है उन्होंने कहा कि पुलिस व महिला एवं बाल विकास विभाग को एक साथ टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाए. इस कार्यक्रम मे सिविल सर्जन डा. सपना गहलावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी परिणीता गोस्वामी, डॉ सुनील कुमार, आदि मौजूद रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!