भिवानी जिले के इन गांवों की फिरनियों पर लगेगी LED लाइटें, 3 गांवों को सामुदायिक भवन की सौगात

भिवानी | हरियाणा की मनोहर सरकार (Manohar Govt) क्षेत्रवाद से दूर रहकर सूबे के चौतरफा विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में कृषि मंत्री जेपी दलाल के गृह जिले भिवानी के 39 गांवों की फिरनियों पर करीब 6 करोड़ रूपए की लागत से LED लाइट लगाकर रोशनी से जगमग किया जाएगा. इसके अलावा, लोहारू क्षेत्र के 3 गांवों को सामुदायिक केंद्र की सौगात मिली है. जिनके निर्माण पर 9.36 करोड़ रूपए खर्च होंगे.

यह भी पढ़े -  District Ayush Society Jobs: जिला आयुष सोसायटी भिवानी में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, यहां देखें डीटेल्स

Led Light

इन गांवों में लगेगी एलईडी लाइटें

जिला उपायुक्त ने बताया कि भिवानी खंड के गांव बापोड़ा, दिनोद, चांग, तिगड़ाना, बामला, देवसर, धनाना, केलंगा और खरक कलां तथा बवानीखेड़ा खंड के गांव बलयाली, लोहारी जाटू, पुर, बड़सी व प्रेमनगर गांवों की फिरनियों में एलईडी लाइटें लगाई जाएगी.

उन्होंने बताया कि लोहारू खंड में गांव सोहांसड़ा, सिंघानी, ढिगावा जाटान, कुड़ल तथा खरकड़ी की फिरनियों में एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी. इसके अलावा बहल खंड के गांवों बहल, मंढोली कलां, चैहड़ कलां, बिधनोई तथा पातवान गांव में लाइटें लगाई जाएंगी. वहीं, सिवानी खंड के गांवों बड़वा, गुरेरा, मंढोली खुर्द, विधवान तथा नलोई की रातें एलईडी लाइटों से जगमग होगी.

यह भी पढ़े -  District Ayush Society Jobs: जिला आयुष सोसायटी भिवानी में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, यहां देखें डीटेल्स

उपायुक्त ने आगे बताया कि तोशाम खंड में तोशाम, खानक, सांडवा, ढाणी माहू तथा सागवान गांव की फिरनियों में एलईडी की 90 वोल्ट की लाइटें लगाई जाएंगी. कैरू खंड में कैरू प्रथम, कैरू द्वितीय, देवराला, लोहानी तथा सुंगरपुर गांव में एलईडी लाइटें लगेगी.

इन गांवों में बनेंगे सामुदायिक केंद्र

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि लोहारू खंड के तीन गांवों ओबरा, चैहड़ कलां और मंडोली कलां में सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा. ये भवन गांव के सार्वजनिक कार्यों के लिए उपयोग किए जा सकेंगे. इनके निर्माण के लिए 9 करोड़ 36 लाख रूपए की बजट राशि जारी की गई है. उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार के शासनकाल में भिवानी जिले को अनेक विकास कार्यों की सौगात मिली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit