खुशखबरी: अब घर बैठे मिलेगी वाहनों की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

भिवानी ।  भिवानी में जिला प्रशासन द्वारा नई पहल शुरू की गई है. इस पहल के जरिए जिला प्रशासन घर घर जाकर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाएगा. ऐसा करने से पुलिस प्रशासन आसानी से वाहनों के नंबरों की जांच कर सकेंगे.

HSPS

जिला प्रशासन द्वारा शुरू किया गया नया अभियान

भिवानी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरटीओ के सचिव ने बताया कि उन्होंने यह अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत घर बैठे ही वाहन चालकों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इससे वाहन चालकों के साथ-साथ पुलिस को भी काफी सुविधा होगी. आसानी से वाहनों के नंबर प्लेटों की जांच कर पाएंगे. उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा इसकी पूरी तैयारियां कर ली गई है. अब लोगों के घरो में जाकर नंबर प्लेट लगाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!