PNB बैंक ने लोहारू के एक गांव को दी बड़ी सौगात, जाने खबर

भिवानी | पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ग्रामीण स्वरोजगार ट्रेनिंग संस्थान पालुवास के द्वारा, महिलाओ के लिए सोहंसड़ा (लोहारू ) मे सिलाई सेंटर खोला जा रहा है. इसका शुभारम्भ संस्थान के निदेशक रमेश मुंढ़रा द्वारा किया गया. बता दे यह प्रशिक्षण संस्थान बेरोजगार युवक व युवती को रोजगार देने व उनकी आय बढ़ने में काफी अहम भूमिका निभाएगा.

Punjab National Bank PNB Bank

 

प्रशिक्षण संस्थान में 18 से 45 वर्ष के कोई भी बेरोजगार युवक व युवती ट्रेनिंग ले सकेंगे. यह सेंटर 30 दिनों के लिए खोला जा रहा है. इसमें बेरोजगार युवाओं के लिए 56 प्रकार के स्वरोजगार ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाए जायेंगे. इसमें 5000 युवक व युवतियों को ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे वे सफलतापूर्वक अपने पेरो पर खडे होकर अपने परिवार- समाज व देश के विकास मे शामिल हो सके.

बता दे यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवाओं को बैंको द्वारा प्राथमिकता के आधार पर ऋण प्रदान किया जायेगा. जिससे की वे अपना व्यवसाय आदि शुरू कर सके. प्रशिक्षण संस्थान में अनेक प्रकार के कोर्स के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस प्रशिक्षण संस्थान के खुलने से बेरोजगार यवको व युवतियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!