कांग्रेस के वरिष्ठ अधिकारी राजवीर फरटिया की मुहिम की चर्चा, पूरे हरियाणा में

लोहारू | पूर्व चेयरमैन व कांग्रेस के वरिष्ठ अधिकारी राजवीर फरटिया की मुहिम की चर्चा पूरे प्रदेश में की जा रही है. उनकी मुहिम यह थी कि वे प्रदेश में हर बेटी की शादी में कन्यादान के रूप में कुछ  रुपए का दान करेंगे.  इसी के  चलते उन्होंने लोहारु हल्के मे  2 दिन में 135 बेटियों की शादी में लाखों रुपए की राशि दान में दी है.

CONGRESS

बता दें कि राजवीर फरटिया ने यह संकल्प लिया था कि वह प्रत्येक कन्या की शादी में 5100 रुपए व बेसहारा कन्या की शादी में ₹1 लाख कन्यादान के रूप में देंगे. अपने इसी संकल्प के चलते, उन्होंने 2 दिन में हुई 135 शादियों में लाखों रुपए दान किए हैं.और उनकी इस मुहिम की चर्चा हल्के में नहीं, बल्कि पूरे प्रदेशभर में हो रही है.

उन्होंने अपने इस अभियान की शुरुआत नकीपुर गांव में 5100 रुपए की राशि देकर की थी. और वही उन्होंने ₹100000 का दान खरखड़ी में बेसहारा लड़की की शादी में दिया है. राजवीर फरटिया का मानना है, धर्म ग्रंथों के अनुसार कन्या दान सबसे बड़ा दान है. इसी के चलते अब वे लोहारू में हर  बेटी की शादी में दान के रूप मे 5100 रूपये भेजगें. किसी भी कन्या की शादी ऐसे नहीं जाने देंगे, जिसमें उन्होंने दान ना दिया हो.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!