कोरोना की वजह से बिगड़ा स्कूलों का शेड्यूल, 10 महीनो का होगा नया सत्र

भिवानी । कोरोना ने रोजमर्रा के जीवन के साथ साथ स्कूलों का शेड्यूल भी पूरी तरह से बिगाड़ रखा है. इस पूरे सत्र में ही नियमित रूप से कक्षाएं नहीं लग पाई. पढ़ाई करने के लिए ऑनलाइन क्लासों का सहारा लिया गया. अब स्कूलों का नया सत्र 2021-22 भी 12 महीनो की बजाय 10 महीने या इससे भी कम का होगा.

School Students

स्कूलों  का नया सत्र होगा 10 महीनों का

बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह से शुरू होकर मई तक चलेंगी. इसके बाद दाखिले शुरू कर दिए जाएंगे. जून माह से ही गर्मियों की छुट्टियां हो जाएंगी. बता दें कि अगर अब सब कुछ ठीक रहा तो गर्मियों की छुट्टियां कैंसिल नहीं हुई, तो जुलाई माह में सुचारू रूप से क्लासे लगनी शुरू हो जाएंगी. शिक्षा विभाग से जुड़े हुए अधिकारियों ने बताया कि नया सत्र अन्य सत्रों से दो महा कम का होगा. नए सत्र को स्कूलों में नियमित पढ़ाई के साथ जारी रखा जाएगा. ऑनलाइन पढ़ाई के भी अपने ही फायदे होते हैं. इसका फायदा तो विद्यार्थी 24 घंटे में कभी भी उठा सकता है.

शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों की पढ़ाई को लेकर उठाए जा रहे हैं अहम कदम

शिक्षा विभाग द्वारा अपनी तरफ से पूरे प्रयास किए गए जिससे कि वह ऑनलाइन पढ़ाई को जारी रख सके. 30 से 40 फीसदी बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई का सही मायने में फायदा नहीं उठा पाए. भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह श्योराण ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर ने शिक्षा को काफी प्रभावित किया. नया सत्र भले ही 2 महीने कम क्यों नहीं हो. इसमें पढ़ाई को कवर कर लिया जाएगा. इसके अलावा गर्मियों की छुट्टियों को लेकर भी विभाग कुछ बड़ा फैसला ले सकता है. बोर्ड द्वारा कुल मिलाकर ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं. जिससे कि बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!