भिवानी के खरक कलां,बामला और मानहेरू में जल्द लगेंगे कोरोना वैक्सीन के टीके

 भिवानी । एसडीएम महेश कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में शुक्रवार को एक मीटिंग का आयोजन किया गया. इस बैठक में एसडीएम ने सीएचसी  मानहेरु के तहत  आने वाले स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए.

HOSPITAL DOCTOR

एसडीएम द्वारा दिए गए स्वास्थ्य कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश

एसडीएम ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए भारत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार फट लाइन विभागों के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाए. एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग को दिशा निर्देश दिए की स्वास्थ्य केंद्रों पर साफ सफाई की पूरी व्यवस्था की जाए. इसके साथ ही सोशल दूरी बनाए रखने मे सामाजिक संगठनों व जिला रेड क्रॉस सोसाइटी से वॉलिंटियर की मदद ली जाए.

डॉ विश्वास ने बताया कि सीएचसी मानहेरु  के लिए गांव के ही सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खरक कला के लिए इसी गांव के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और बांग्ला पीएचसी के लिए नौरंगाबाद राजकीय मिडिल स्कूल का चयन किया गया है. जहां पर कर्मचारियों को वैक्सीन दी जाएगी.

एसडीएम ने निर्देश दिए कि बैठक में मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी तकदीर सिंह ग्रेवाल को स्कूल में समुचित व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए. इस मौके पर डॉक्टर लगाई सुई और सीडीपीओ दीपिका बजाज भी मौजूद रही.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!