Weather Update: अभी ठंड से राहत नहीं, हरियाणा और चंडीगढ़ में होगी अगले दो दिन तेज बारिश

चंडीगढ़, Weather Update । मौसम में अब जल्द ही बदलाव दिखने वाला है. शीतलहर समाप्त होने के बाद बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग ने आंकड़ा जारी करते हुए बताया है कि 3 से 5 जनवरी तक चंडीगढ़ सहित पंजाब व हरियाणा में अच्छी खासी बारिश होने की संभावना है.

Barish Image

तापमान में देखने को मिलेगी और भी बढ़ोतरी

बारिश आने से रात में दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होने की आशंका है. शुक्रवार को दिन व रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है. शुक्रवार के दिन का तापमान 17. 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य तापमान से 3 डिग्री कम था जबकि रात का तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य तापमान से अधिक था.

मौसम विभाग के मुताबिक एक साथ कई सिस्टम सक्रिय हो रहे हैं जिससे बारिश आने की संभावना बनी हुई है. पश्चिमी विक्षोभ के साथ पूर्वी हवाएं चल रही है जो अपने साथ में नमी ला रही है. इससे मैदानी इलाकों में बारिश होगी जबकि पहाड़ों में बर्फबारी की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक 3 से 5 जनवरी के बीच 30 से 40 एमएम बारिश होने की संभावना है.

 बर्फीली हवाओं के साथ शीतलहर का दूसरा दौर शुरू

बारिश के बाद फिर से ठंड बढ़ने के आसार है. दिसंबर में ज्यादा बारिश नहीं दर्ज की गई. आमतौर पर देखा गया है कि दिसंबर में अच्छी खासी बारिश देखने को मिलती है. दिसंबर में मात्र 9.7 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई. जबकि पिछले साल 43 एमएम बारिश हुई थी. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे ठंड जारी रहेगी. उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

ब्रफीली हवाओं का आना शुरू हो गया है. इसके साथ ही शीत लहर का दूसरा दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों में 18 से 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान सात से नौ डिग्री के बीच दर्ज किया जायेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!