इस कंपनी ने किया अपने निवेशको को मालामाल, सालभर में शेयर की कीमतों में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी

बिजनेस डेस्क | यदि आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको निश्चित रूप से जानकारी होगी कि हर दिन शेयर की कीमतों में उतार- चढ़ाव होता रहता है. यदि आप इन दोनों शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग बना रहे है तो आज की यह खबर आपके लिए काफी मददगार हो सकती है. हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसके शेयर खरीदने की सलाह निवेशकों की तरफ से जारी की जा रही है. हम केफिन टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी की बात कर रहे हैं. शुक्रवार को बड़ी संख्या में निवेशकों ने इस कंपनी के शेयरों को खरीदा.

Share Market 3

कैफीन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर की कीमतों में दर्ज की गई वृद्धि

इस कंपनी के शेयर 14 परसेंट से ज्यादा की वृद्धि के साथ 439.90 रूपये तक पहुंच गए हैं, यह 52 हफ्ते का अब तक का सबसे ज्यादा प्राइस है. विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज की तरफ से 500 रूपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर बाय रेटिंग दी गई है.

कैफीन टेक्नोलॉजी के शेयर का बीएसई पर पिछला बंद भाव 384 रुपए था. इस कंपनी के मार्केट कैप में भी वृद्धि दर्ज की गई है. कारोबार के अंत में बीएसई पर यह स्टॉक 11% से ज्यादा की बढ़त के साथ 427.65 रूपये पर बंद हुआ. कैफीन टेक्नोलॉजी के शेयरों ने पिछले साल बाजार में अपनी शुरुआत की थी.

निवेश करने से पहले जरूर ले मार्केट जानकारों से सलाह

29 दिसंबर को बीएससी पर स्टॉक 369 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ था, जो आईपीओ मूल्य से तकरीबन 0.82% अधिक है. NSE पर स्टॉक 367 रुपए पर लिस्ट हुआ था. कैफीन का आईपीओ 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक खुला था और आईपीओ का प्राइस बैंड 347 से 366 रुपए प्रति शेयर था.

यदि पिछले तीन महीनो की बात की जाए तो इस कंपनी के शेयर की कीमतों में 28% तक की वृद्धि दर्ज की गई है. यदि आप भी इन दिनों निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप इस कंपनी में निवेश कर सकते हैं, जो आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें तो एक बार मार्केट के जानकारों से इस बारे में अवश्य ही जानकारी हासिल कर ले.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!