Gold Rate Today: सोने की कीमतों में हुआ लगातार तीसरे दिन इजाफा, चांदी कर रही लोगों को खुश

नई दिल्ली, Gold Rate Today | यदि आप भी सोना और चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे, तो अब आपको एक बड़ा झटका लगने वाला है. बता दे कि एक बार फिर से सोना और चांदी की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई है. MCX पर सोने की कीमतों में तकरीबन 300 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है, जिसके बाद 10 ग्राम सोने की कीमत 60,600 के पास पहुंच गई है. वहीं, चांदी की कीमतों की बात की जाए, तो चांदी की कीमतों में भी तकरीबन 150 रुपये से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है. जिसके बाद कीमत तकरीबन बढ़कर 71,780 रुपये को पार कर गई है.

GOLD SONA

सोने और चांदी की कीमतों में हुआ इजाफा

जैसा कि आपको पता है कि सोने और चांदी की कीमतों में हर दिन बदलाव देखने को मिलता है. आज तीसरे दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई है. कॉमेक्स पर सोने की कीमत 1998 डॉलर प्रति ओन्स ट्रेड कर रही है. पिछले तीन महीन में सोने की यह कीमत सबसे ज्यादा है. वैसे, चांदी की कीमतों में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है.

60 हजार रुपये को पार कर गई 24 कैरेट गोल्ड की कीमत

देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमतों में 250 रुपए की वृद्धि दर्ज की गई. जिसके बाद कीमत बढ़कर 60,900 रुपये को पार कर गई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत में इतनी वृद्धि दर्ज नहीं की जा रही है. हर बार ही त्योहारी सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में इजाफा देखने को मिलता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!