Post Office Scheme: रोजाना 95 रूपये बचाकर इस स्कीम में करे निवेश, मैच्योरिटी पूरी होने पर मिलेंगे 14 लाख रूपये

नई दिल्ली, Post Office Scheme | यदि आप भी अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करना चाहते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. अपने आर्थिक भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लोग तरह-तरह के सेविंग प्लान में निवेश करते हैं. पोस्ट ऑफिस की तरफ से भी कई प्रकार की सेविंग स्कीम चलाई जाती है. देश के करोड़ों लोगों ने पोस्ट ऑफिस की स्कीमों में निवेश किया हुआ है. जहां एक तरफ पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करना काफी सुरक्षित रहता है. वहीं, दूसरी तरफ आपको अच्छा रिटर्न भी मिलता है.

POST OFFICE

स्कीम में होते हैं दो मैच्योरिटी पीरियड

पोस्ट ऑफिस की कई पॉपुलर स्कीमें है, इनमें से एक सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना है. यह योजना खासतौर पर ग्रामीण इलाकों के लिए चलाई गई है. 19 से 45 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति डाक बीमा की इस योजना में निवेश कर सकता है. इसकी मैच्योरिटी पर आपको 10 लाख रूपये तक का इंश्योरेंस मिलता है.

इस स्कीम में दो मैच्योरिटी पीरियड होते हैं. पॉलिसी धारक 15 साल या 20 साल के मैच्योरिटी पीरियड को चुन सकता है. 15 साल की मैच्योरिटी पीरियड के तहत बीमित राशि का 20-20% 6, 9 और 12 साल पूरे होने पर मनी बैक के रूप में मिलेगा.

इस प्रकार करना होगा निवेश

20 साल की मैच्योरिटी पर बीमित व्यक्ति को 8, 12 और 16 साल पूरा होने पर मनी बैक मिलता है. यदि 25 साल का कोई व्यक्ति 7 लाख रूपये के सम इंस्योंर्ड के साथ 20 साल की पॉलिसी लेता है तो उसे हर दिन 95 रूपये का प्रीमियम देना होता है. 1 महीने में 2,850 रूपये और 6 महीने में 17,100 रूपये हो जाते है.

मैच्योरिटी पर यह रकम 14 लाख रूपये हो जाती है. 20 साल की पॉलिसी में 7 लाख रूपये के सम इंश्योर्ड के साथ आठवें, बारहवें और 16 वे साल राशि का 20% कैशबैक के रूप मिलता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!