आरआर केबल IPO की लिस्टिंग से निवेशकों को जबरदस्त लाभ, 14 परसेंट की बढ़ोतरी

बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है. बता दे की वायर कंपनी आरआर केबल के शेयर (RR Cable) प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हुए हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर आज शेयर की कीमतों में तकरीबन 14 परसेंट की वृद्धि देखी गई, जिसके बाद कीमतें प्रीमियम के साथ 1181 रुपए के आसपास पहुंच गई. आईपीओ के लिए प्राइज बैंड 983 रुपए से लेकर 1035 प्रति शेयर निर्धारित किया गया था. आरआर काबेल के शेयरों की लिस्टिंग पहले तय तारीख से 6 दिन पहले हुई.

IPO

इस आईपीओ ने दिया निवेशको को जबरदस्त लाभ

सेबी के नए नियमों के तहत स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने वाली यह पहली कंपनी भी बन गई. पहले यह शेयर 26 सितंबर को बाजार में लिस्टेड होने वाले थे. आरआर केबल गुजरात बेस्ड कंपनी है, जो इलेक्ट्रिक सामान बनाती है. बता दे कंपनी का आईपीओ 13 सितंबर से लेकर 15 सितंबर के बीच ओपन हुआ था. 1964 करोड रुपए के इस आईपीओ को निवेशकों का भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. वहीं, सेबी ने 28 जून को लिस्टिंग की अवधि को T+6 से घटाकर T+3 करने की घोषणा की थी.

1 दिसंबर से लागू हो जाएगा यह जरूरी नियम

यहां T वह दिन है, जिस दिन आईपीओ बंद होता है. सेबी के फैसले के अनुसार 1 सितंबर या इसके बाद आईपीओ लॉन्च करने वाली कंपनी अपनी इच्छा से इस नियम को लागू कर सकती है. वही, 1 दिसंबर 2023 से यह नियम अनिवार्य रूप से लागू कर दिया जाएगा, जिसका सभी को पालन करना होगा. लिस्टिंग की वजह से आईपीओ के शेयरों का आवंटन भी जल्दी ही हुआ था. कंपनी ने 18 सितंबर को ही शेयरों का फाइनल अलॉटमेंट भी कर दिया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!