सेलेकोर गैजेट्स कंपनी के निवेशकों की लगी लॉटरी, पहले ही दिन शेयर बाजार में कंपनी ने मचाई धूम

बिजनेस डेस्क | आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले है जिसने शेयर बाजार में आते ही धूम मचानी शुरू कर दी है. इस कंपनी के शेयरों ने पहले दिन ही मार्केट में धमाल मचा दिया है. हम सेलोकोर गैजेट्स कंपनी की बात कर रहे हैं. इस कंपनी के शेयर 92 रुपए पर बाजार में लिस्टेड हुए हैं. लिस्टिंग के ठीक बाद ही शेयर की कीमतों में 5% से ज्यादा का अपर सर्किट देखने को मिला है. जिसके बाद, कीमत बढ़ाकर 96 रुपये को भी पार कर गई है. जब कंपनी का आईपीओ ओपन हुआ था, तब कंपनी के शेयरों का प्राइस बैंड 87 से 92 रुपए निर्धारित किया गया था.

share

इस कंपनी ने किया अपने निवेशकों को मालामाल

कंपनी के शेयर एनएसई एमएसई एक्सचेंज में लिस्टेड हुए हैं. इस कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट भी 25 सितंबर को ही फाइनल भी कर दिया गया था. इस कंपनी के आईपीओ पर टोटल 116.33 गुना दाव लगा है. कंपनी के आईपीओ का टोटल रिटेल कोटा 124.08 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर के कोटे की बात की जाए तो वह 176.54 गुना सब्सक्राइब हुआ. जब कंपनी का आईपीओ नहीं आया था, उससे पहले कंपनी के प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 69% से ज्यादा थी जो अब घटकर 51% के आसपास ही रह गई है.

एक इन्वेस्टर को महज 1200 शेयर्स खरीदने का ही मिला था मौका

हम आपको बताना चाहते हैं कि सेलेकोर गैजेट्स कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 सितंबर 2023 को ओपन हुआ था. कंपनी का आईपीओ 20 सितंबर 2023 तक ओपन रहा था. इस दौरान आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर एक लॉट के लिए ही बोली लगा सकते थे. वही एक लॉट में 1200 शेयर्स को शामिल किया गया था. इस प्रकार देखा जाए तो कंपनी के इन्वेस्टर्स को आईपीओ में तकरीबन 1 लाख 10 हजार 400 रुपये ही लगाने थे.

इस कंपनी का टोटल इशू साइज 50 करोड रुपए से ज्यादा का है. जब भी हम शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो हमें पहले बाजार की परिस्थितियों के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए और फिर बाजार के जानकारों से सलाह लेने के बाद ही निवेश करना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!