भारत के इस शहर से चलती है सबसे ज्यादा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, यहां देखें रूट से लेकर किराए तक पूरी जानकारी

नई दिल्ली | वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन ने रेलवे इतिहास के क्रांतिकारी बदलाव में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. देशभर के प्रमुख शहरों की बात करें या फिर प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों की, हर जगह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है. इस ट्रेन के संचालन ने यात्रियों के सफर को न केवल आसान बना दिया है बल्कि घंटों लंबी दूरी को मात्र कुछ ही घंटों तक सीमित भी कर दिखाया है.

Vande Bharat Train

वहीं, अगर हिंदुस्तान के किसी शहर से सबसे ज्यादा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का नाम सबसे ऊपर आता है. यहां से आपको जम्मू, राजस्थान, उत्तराखंड आदि राज्यों में किसी भी बड़े शहर का सफर करना है तो आप वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. आइए जानते हैं कि दिल्ली से किन- किन जगहों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होता है.

दिल्ली- देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

मई 2023 में दिल्ली- देहरादून रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दिखाई गई थी. बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलने वाली यह ट्रेन दिल्ली से देहरादून की दूरी को 4 घंटे 45 मिनट में तय करेगी.

यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार से शाम 5.50 बजे रवाना होती है और रात 10.35 बजे देहरादून पहुंचती है. इसी तरह वापसी में यह सुबह 7 बजे देहरादून से रवाना होती है और 11.45 बजे दिल्ली पहुंचती है. इस ट्रेन में टिकट की कीमत 1,065 रुपए से लेकर 1,890 रुपए तक है. रास्ते में इस ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में मेरठ शहर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रूड़की और हरिद्वार में रहेगा.

अजमेर- दिल्ली वंदे भारत

अजमेर- दिल्ली के बीच 428 Km के सफर को 5 घंटे 15 मिनट में तय करने वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रास्ते में जयपुर, अलवर और गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रूकेगी. बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन इस ट्रेन का संचालन रहेगा. ट्रेन सुबह 6.20 बजे अजमेर से रवाना होकर 11.35 बजे दिल्ली पहुंचती है. वहीं, दिल्ली से यह शाम 6.40 बजे प्रस्थान कर रात 11.55 बजे अजमेर पहुंचती है. इस ट्रेन में प्रति यात्री किराया 1,085 रुपए से लेकर 2,270 रुपए के बीच है.

नई दिल्ली- वाराणसी वंदे भारत

नई दिल्ली से वाराणसी के बीच सफर करने वाली इस ट्रेन का बीच रास्ते कानपुर और इलाहाबाद स्टेशन पर ठहराव रहेगा. यह ट्रेन सुबह 6 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 2 बजे वाराणसी पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में दोपहर 3 बजे वाराणसी से रवाना होकर रात 11 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. सोमवार और गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में बाकी दिन चलने वाली इस ट्रेन ने नई दिल्ली से वाराणसी के सफर को 13 घंटे से घटाकर 8 घंटे कर दिया है. इस ट्रेन में प्रति यात्री किराया 1,805 रुपए से लेकर 3,335 रुपए तक है.

नई दिल्ली – श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस

नई दिल्ली से कटरा के बीच सफर करने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने 10 घंटे के सफर को 8 घंटे में पूरा कर दिखाया है. इस ट्रेन का ठहराव अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मूतवी स्टेशनों पर रहेगा. मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में बाकी दिन चलने वाली यह ट्रेन सुबह 6 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 2 बजे कटरा पहुंचती है. इसी तरह वापसी में ट्रेन कटरा से दोपहर 3 बजे रवाना होकर रात 11 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन में प्रति यात्री किराया 1,000 रुपए से 3,000 रुपए तक रहेगा.

नई दिल्ली- हिमाचल प्रदेश के अंब अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस

अक्टूबर 2022 में संचालित होने वाली यह ट्रेन नई दिल्ली से हिमाचल प्रदेश के ऊना पहुंचने से पहले अंबाला, चंडीगढ़ और आनंदपुर साहिब में रुकती है. शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी दिनों में चलने वाली यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 5.50 बजे प्रस्थान कर सुबह 11 बजे अंब अनादौरा पहुंचती है.

वहीं, अब अनादौरा से दोपहर 1 बजे प्रस्थान कर शाम 6.25 बजे नई दिल्ली पहुंचती है. दोनों शहरों के बीच की दूरी को करीब साढ़े 5 घंटे में तय करने वाली इस ट्रेन में प्रति यात्री किराया 1,000 रुपए से लेकर 2,000 रुपए तक है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!