यूनिहेल्थ कंसल्टेंसी लिमिटेड के निवेशकों को लाभ हुआ या हानि, 135 रुपये पर शेयर हुआ लिस्ट

बिजनेस डेस्क | आज की हमारी इस खबर में हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसके शेयर आज शेयर बाजार में प्रीमियम के साथ लिस्टेड हुए हैं. हम यूनिहेल्थ कंसल्टेंसी लिमिटेड (Unihealth Consultancy Limited) कंपनी की बात कर रहे है. कंपनी के शेयर आज NSE और SME पर प्रीमियम के साथ लिस्टेड हुए हैं. एनएसई एसएमई पर यूनिहेल्थ कंसलटेंसी का शेयर आज 135 रुपए पर लिस्टेड हुआ है, जोकि 132 रुपए के इश्यू प्राइस से तकरीबन 2.3% ज्यादा है. बता दे कि यूनिहेल्थ कंसल्टेंसी आईपीओ का इश्यू साइज तकरीबन 56 करोड रुपए के आसपास था.

share

इस कंपनी के निवेशकों को हुआ लाभ

आईपीओ में 10 रुपये प्रत्येक के फेस वैल्यू के 42.84 लाख इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इशू शामिल था. वही, इस कंपनी के शेयरों का आईपीओ जब ओपन हुआ था, तब का प्राइस बैंड 126 रुपए से लेकर 132 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया था. लॉट का साइज तकरीबन 1000 शेयर था और रिटेल निवेशको के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि तकरीबन 1 लाख 32 हजार रुपये के आसपास थी.

कंपनी ने पहले आईपीओ से लेकर एंकर निवेशकों से तकरीबन से 16.08 करोड़ रुपये जुटाए थे. यूनिहेल्थ कंसल्टेंसी आईपीओ के बुक- रनिंग लीड मैनेजर यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड है और इश्यू के रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड है.

क्या काम करती है कंपनी

बता दे कि यूनिहेल्थ कंसलटेंसी (Unihealth Consultancy) मुंबई बेस्ट एक हेल्थ सर्विस कंपनी है और अफ्रीकी महाद्वीप के कई देशों में इसकी परिचालन उपस्थिति भी है. कंपनी के रेड एरिंग प्रोस्पेक्ट के अनुसार इसके कारोबार क्षेत्र में मेडिकल सेंटर अस्पताल, कंसलटेंसी सर्विसेज, फार्मास्यूटिकल और मेडिकल कंज्यूमेंबल प्रोडक्ट्स का डिस्ट्रीब्यूटर और मेडिकव वैल्यू ट्रेवल शामिल है. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग करते हैं, तो आपको बाजार के बारे में सभी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए. उसके बाद ही आपको सोच समझकर निवेश करना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!