Share Market: 472 रूपये से 10 रूपये पर पहुंची शेयर की कीमतें, पिछले 4 दिनों से लग रहा अपर सर्किट

बिजनेस डेस्क, Share Market | शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों को ऐसी कंपनी की तलाश होती है जो उन्हें बंपर रिटर्न दे सके. कई बार निवेशकों को रिटर्न की बजाय नुकसान का भी सामना करना पड़ता है. आज हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के बारे में जानकारी देंगे, जो लगभग दिवालिया होने की कगार पर खड़ी हुई है. दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल के शेयरों में बुधवार को अचानक तेजी देखने को मिली. बता दें कि सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन रिलायंस कैपिटल के शेयरों में 5% अप्पर सर्किट लगा, जिससे इसके निवेशकों में थोड़ी उम्मीद जगी है.

Share Market 1

रिलायंस कैपिटल के निवेशकों में जगी रिटर्न की उम्मीद

रिलायंस कैपिटल के शेयर की कीमतें 10.82 रुपए के भाव पर बंद हुई. पिछले चार कारोबारी दिनों से यह शेयर लगातार अप्पर सर्किट में है. बता दें कि साल 2018 में इस शेयर की कीमत 472 रूपये थी. पिछले सप्ताह आरकैप के कर्जदाता ने हिंदुजा समूह की कंपनी इंडसंइड इंटरनेशनल होल्डिंग्स की तरफ से पेश समाधान योजना के पक्ष में मतदान किया गया था. दूसरे दौर की बोली में कंपनी की तरफ से सबसे ज्यादा 9,661 करोड़ रुपए नगद की पेशकश की गई. सूत्रों की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि 99% मत इंडसंइड इंटरनेशनल होल्डिंग्स की तरफ से लगाई गई बोली के पक्ष में थे.

पिछले कुछ दिनों से शेयर की कीमतों में हो रही वृद्धि

ऐसे में कर्जदाताओं को उम्मीद है कि नकद भुगतान से कर्ज वसूली हो सकती है. इसी बीच रिलायंस कैपिटल के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली. इस कंपनी के शेयरों में तेजी आने के दो प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं. हाल ही में, हिंदुजा ग्रुप के स्वामित्व वाली इंडसंइड इंटरनेशनल होल्डिंग्स ने रिलायंस कैपिटल के प्रस्तावित अधिग्रहण के फाइनेंस और इंडसंइड बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 1.5 अरब डॉलर की पूंजी जुटाने की घोषणा की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!