इन स्मॉल कैप कंपनियों के शेयर बने रॉकेट, इतने कम समय में निवेशकों को किया मालामाल

बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको पता होगा कि इसकी कीमतों में रोजाना उतार- चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों को हमेशा ही ऐसी कंपनी के शेयरों की तलाश होती है जो उन्हें बंपर रिटर्न दे सके. पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स में 0.63% की गिरावट दर्ज की गई है. इसी प्रकार ही निफ्टी में भी तकरीबन 1 फ़ीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है.

Share Market 2

पिछले एक हफ्ते में बड़े से बड़े स्टॉक की कीमतों में कमी दर्ज की गई है. इसके विपरीत, कुछ स्मॉल कैप स्टॉक्स ऐसे है जिसने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. आज हम ऐसी ही कंपनी के बारे में बात करेंगे, जिसने कम समय में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है.

कीर्ति नॉलेज कंपनी के निवेशक हुए मालामाल

हम कीर्ति नॉलेज कंपनी की बात कर रहे हैं. इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 58 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है वहीं, क्रेयॉन्स एडवरटाइजिंग की बात की जाए तो इसमें भी अपने निवेशकों को 41% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. ऑयल कंट्री ट्यूबलर लिमिटेड के शेयर की कीमतों में भी 40 परसेंट की तेजी दर्ज की गई है. 19 जून को कीर्ति नॉलेज एंड स्किल लिमिटेड के शेयर की कीमतें 43.80 रूपये रुपए पर बंद हुई थी और शुक्रवार को इनकी कीमतें 69.50 रूपये रुपए दर्ज की गई, यह 52 हफ्ते का अब तक का हाई प्राइस रिकॉर्ड किया गया.

6 महीनों में ही 100 परसेंट से ज्यादा का दिया रिटर्न

वहीं, कंपनी के शेयर का 52 हफ्ते का अब तक का लो प्राइस 14.40 रूपये रिकॉर्ड किया गया है. 1 महीने में ही इस कंपनी के शेयर की कीमतों में 66% से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिला है. पिछले 6 महीनों में कंपनी ने अपने निवेशकों को हंड्रेड परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. पिछले 1 साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. इसी प्रकार ऑयल कंट्री ट्यूबलर लिमिटेड के शेयरों में भी काफी तेजी देखने को मिली है.

19 जून को इस कंपनी के शेयर की कीमत 21.80 रूपये के आसपास बनी हुई थी जो अब दो लोअर सर्किट के बाद 27 रूपये के करीब पहुंच गई है. एक हफ्ते में इस कंपनी के शेयर की कीमतों में 40 परसेंट के करीब तेजी दर्ज की गई है. वहीं, पिछले 1 महीने की बात की जाए तो इस कंपनी ने अपने निवेशकों को अस्सी परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!