15 महीनों में ही इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को बना दिया करोड़पति, 35 पैसे से 554 रूपये तक पहुंची कीमत

नई दिल्ली, Share Market | यदि आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों की विशेष जानकारी रखनी चाहिए. शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव बना रहता है. आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसे मल्टीबैगर शेयर के बारे में जानकारी देंगे, जिसने 2 साल में ही अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया.

share

हम Sel Manufacturing Company Ltd के शेयरों की बात कर रहे हैं. इस कंपनी के शेयरों ने पिछले 2 सालों में अपने निवेशकों को 1,58,185 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 6 महीने से यह शेयर बिकवाली के प्रेशर में भी है, जिस वजह से इस शेयर की कीमतों में 41.42 फीसदी की गिरावट भी दर्ज की गई है.

इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को बनाया करोड़पति

सोमवार को यह शेयर NSE पर 5 परसेंट गिरावट के साथ 554.10 रूपये पर बंद हुए. Sel Manufacturing Company limited के शेयर प्राइस हिस्ट्री के अनुसार, NSE पर 35 पैसे (27 अक्टूबर 2021) से बढ़कर 554.10 रूपये पर पहुंच गए हैं. इस दौरान कंपनी के शेयरों ने तकरीबन 1,51,85.71% का जबरदस्त रिटर्न दिया है. पिछले 1 साल में इस शेयर की कीमतों में 80.71% की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

SEL मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड शेयर प्राइस हिस्ट्री के अनुसार, यदि किसी निवेशक ने 15 महीने पहले इस शेयर में 35 पैसे के हिसाब से 1 लाख रूपये लगाए तो आज यह रकम बढ़कर 16 करोड़ रूपये हो गई है. कंपनी कर्ज में है और पिछले काफी दिनों से इसकी ट्रेडिंग भी बंद थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!