राहुल गांधी के डायलॉग ने किया इतना प्रभावित, INLD के स्पोर्टर दुकानदार ने खोली ‘मोहब्बत की दुकान’

पानीपत | राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण चल रहा है और यात्रा आज हरियाणा से पंजाब में प्रवेश करेगी. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी का एक डायलॉग ‘नफरत के इस बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं’ चौतरफा वाहवाही बटोर रहा है. इस डायलॉग से पानीपत का एक हैंडलूम व्यापारी इतना प्रभावित हुआ है कि उसने अपनी दुकान के बाहर राहुल गांधी की फोटो के साथ ‘मोहब्बत की दुकान’ का बोर्ड टांग दिया है. इसके बाद, यह दुकानदार न केवल पानीपत बल्कि हरियाणा सहित पूरे देश में सुर्खियों में छाया हुआ है.

Mohhbat ki Dukan Panipat

INLD का फैन

दुकानदार मोनू ने बताया कि उसकी गोहाना रोड़ पर पिछले कई वर्षों से टैक्सटाइल और हैंडलूम आइटम्स की दुकान है. वह शुरुआत से ही इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) पार्टी का फैन रहा है लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा अलवर में कहे गए इस डायलॉग से वो बहुत ज्यादा प्रभावित हुए हैं. राहुल गांधी ने पानीपत में फिर इस बात को दोहराया है कि ‘नफरत के इस बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं’.

बोर्ड देखकर मुस्कुराते हैं लोग

दुकानदार मोनू ने बताया कि जैसे ही किसी की नजर इस बोर्ड पर पड़ती है तो उसके चेहरे पर मुस्कान साफ दिखाई देती है. इसके बाद, वह शख्स मेरी तरफ देखकर भी मुस्कुराता है. बस इसी मुस्कुराहट का नाम मोहब्बत की दुकान है. ये तीन शब्द दिखने में भले ही छोटे लगते हैं लेकिन इन शब्दों के मायने बहुत खास है.

राहुल को पप्पू कहने वाले खुद ही पप्पू हैं

मोनू ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार देश की जनता को धर्म- जाति के नाम पर बांटने का काम कर रही है और इनके नाम पर देश के लोगों को आपस में लड़ाया जा रहा है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इसी भेदभाव को समाप्त करने के उद्देश्य से शुरू हुई है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हर किसी को ‘जी’ कहकर पुकारते हैं लेकिन सत्ता के नशे में चूर बीजेपी वाले तरह- तरह के नाम देकर राहुल गांधी का अपमान करते रहते हैं. उनको पप्पू कहने वाले खुद पप्पू हैं.

मोदी नहीं सुनते जनता की आवाज

दुकानदार मोनू ने कहा कि मोदी मन की बात करते हैं लेकिन देश की जनता के मन की बात वो कभी नहीं सुनते हैं जबकि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सड़क पर खड़े होकर लोगों की बात सुन रहे हैं, उनसे गले मिल रहे हैं. इसी में ही लोगों को अपनेपन का अहसास होता है. ऐसा मौजूदा सरकार का एक भी नेता नहीं कर रहा है क्योंकि वो सत्ता के नशे में चूर हैं. आने वाले चुनावों में देश की जनता उन्हें करारा सबक सिखाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!