कोर्ट चपरासी इंटरव्यू में पूछे जाते है ये प्रश्न, अभी यहाँ से करे तैयारी

जैसा कि आप सभी जानते हैं, कोर्ट में चपरासी पदों पर भर्तियां आती रहती है तथा उन पदों पर चयन सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर होता है अर्थात इंटरव्यू की ही मुख्य भूमिका होती है.

इसीलिए जो भी अभ्यार्थी इंटरव्यू देने जाये वह आत्मविश्वास से भरा रहे तथा पूछे गए सवालों का अच्छे तरीके से उत्तर दें. इंटरव्यू लेने वाले अधिकारी सिर्फ आत्म विश्वास को ही परखेंगे. हमारी यह पोस्ट इसी विषय में लिखी गई है जो आपके लिए बहुत लाभप्रद साबित होने वाली है इसलिए इसे पूरा पढ़ें वह ध्यान से समझे.

court peon job interview

इस पोस्ट में बताया गया है कि आप पूछे गए प्रश्नों का जवाब कैसे दे सकते हैं. इंटरव्यू लेने वाला सिर्फ आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स देखना चाहते हैं,और वह देखना चाहते हैं की आप जवाब देने में कितने सक्षम है. इसलिए कुछ प्रश्न नीचे दिए गए हैं. जिनके जवाब भी साथ दिए गए हैं. इन प्रश्नों से आपको यह अंदाजा हो जाएगा कि इंटरव्यू में किस प्रकार के क्वेश्चन पूछे जाएंगे.

  1. आपका क्या नाम है और कहां से है – आप अपना नाम है कहां से है बता दे.
  2. आप कहां तक पढ़े हैं – आप अपनी क्वालिफिकेशन बता सकते हैं.
  3. आपके घर में कौन-कौन है – घरवालों की जानकारी दें जैसे माता-पिता भाई-बहन
  4. आपके जीवन का क्या लक्ष्य है- आप इस सवाल के जवाब में कह सकते हैं कि किसी भी काम को अच्छी तरीके से करना ही मेरे जीवन का लक्ष्य है.
  5. कोई है नौकरी क्यों करनी है – आर्थिक मंदी के कारण
  6. आप इतना पढ़ने के बाद यह नौकरी क्यों करना चाहते हैं – बेरोजगारी व घर की स्थिति के कारण.
  7. क्या आप इंग्लिश पढ़ने में सक्षम है – ज्यादा अच्छी तो नहीं लेकिन पढ़ सकता हूं
  8. आपको चपरासी के कार्य पता है – जी हां
  9. आपके 10th कक्षा में कितने नंबर आए – जो भी प्रतिशत हो वह बता दे
  10. कितने साल का अनुभव है – यदि है तो बता दे अन्यथा कहे कि मुझे कोई अनुभव नहीं है.
  11. यदि आपको यह नौकरी नहीं मिली तो आप क्या करोगे – यह मेरा दुर्भाग्य होगा और मैं आगे दूसरे किसी नौकरी के लिए प्रयास करूंगा.

यह कुछ ऐसे प्रश्न है जो इंटरव्यू और आपसे पूछ सकता है और आपको उनका जवाब कुछ इस तरह से देना है. इनके अलावा कुछ और भी क्वेश्चन पूछे जा सकते हैं. जैसे यह भर्ती हरियाणा में है तो इंटरव्यू मे आपसे पूछ सकता है कि हरियाणा में कितने राज्य हैं. हरियाणा का मुख्यमंत्री कौन है. यह कुछ सामान्य ज्ञान के क्वेश्चन है जो पूछे जा सकते हैं. इसलिए जाते समय इन प्रश्नों को भी थोड़ा पढ़ कर जाएं. कुछ सवाल गणित से भी पूछे जे सकते है जसे 100 का 5%, 20 का 4/5 इत्यादि. इसलिए आप इनके लिए थोड़ा तैयार होकर जाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!