जिला एवं सेशन कोर्ट सिरसा में निकली स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती, यहाँ से करें आवेदन

सिरसा | जिला एवं सेशन कोर्ट सिरसा में स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. पुरुष और महिलाएं दोनों ही वर्गों के उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छा मौका है.जो भी उम्मीदवार स्नातक पास है वह इन पदों के लिए अपने आवेदन भेज सकते हैं. पदों से जुड़ी सारी जानकारी जैसे आवेदन शुल्क, आवेदन भेजने का पता, आवेदन का माध्यम सभी आगे दी गई है, इसीलिए उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वह पोस्ट को आखिर तक देखें.

stenographer jobs

पद का नाम ( Name of post)

स्टेनोग्राफर

कुल पद ( Total Post)

कुल 5 पदों पर स्टेनोग्राफर की भर्तियां की जाएंगी.

आयु सीमा ( Age limit)

18 से 42 वर्ष के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन भेज सकते हैं.ध्यान रहे उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है.

आवेदन शुल्क ( Application fee)

इन भर्तियों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क देय नहीं होगा अर्थात यह भर्तीयाँ निशुल्क की जाएंगी.

आवेदन भेजने का माध्यम
( Mode of apply)

इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने होंगे. उम्मीदवार डाक द्वारा या स्वयं जाकर अपना आवेदन फार्म जमा करा सकते हैं.

Download Notification

Download Application Form

डाक भेजने का पता ( Address to send post)

The District and session judge , District Court Complex Sirsa, 125055 Haryana.

आवेदन भेजने की अंतिम तिथि ( Last date to apply)

इच्छुक उम्मीदवार 2 सितंबर 2021 तक अपने आवेदन भेज सकते हैं.

आवेदन के साथ भेजे जाने वाले दस्तावेज ( Documents attached with application form)

शैक्षणिक व व्यवसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र

यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि

जन्मतिथि के लिए 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र

ड्राइवर अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि

दो पासपोर्ट साइज की फोटो और फोटो के पीछे अपना और अपने पिता का नाम अवश्य लिखें.

अन्य सामान्य जानकारी ( Other general instruction )

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन वाले लिफाफे पर application for the post of और कैटेगरी अवश्य लिखें.

एप्लीकेशन फॉर्म आवेदन स्वयं की लिखाई में अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरे.

आवेदन फार्म में किसी प्रकार की कटिंग या ओवर राइटिंग न करें.

सूचना

उम्मीदवारों से निवेदन है कि पहले वह अधिकारिक अधिसूचना को अवश्य देखें और अपने योग्यता मापदंडों को माप ले तथा बाद में ही अपने आवेदन भेजें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!