RRB भारतीय रेलवे में 1.40 लाख पदों पर भर्ती के लिए 15 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं

नई दिल्ली | RRB भारतीय रेलवे ने युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है. लगभग 1.40 लाख पदों को भरने के लिए 15 दिसंबर से कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. आपको बता दें इनके लिए आवेदन पहले ही मांगे जा चुके हैं और इनके लिए कुल मिलाकर 2.42 करोड आवेदन प्राप्त हुए थे. इस संबंध में जानकारी रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने एक ट्वीट करते हुए दी है. उन्होंने अपने इस ट्वीट में बताया कि खाली पदों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कार्यालय क्लर्क, वाणिज्य क्लर्क, गार्ड व अन्य 35208 पद है. वहीं स्टेनो और टीचर के लिए 1663 पद और ट्रैक अनुरक्षक तथा ट्रैकमैन जैसे लेवल वन की भर्तियों के लिए 103769 पद शामिल किए गए हैं.

Railway

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विंडो कुमार यादव ने यह भी बताया कि कोरोना वायरस के कारण अब तक परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो पाया था. जल्द ही इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने इसके लिए एक डेट भी बताई है जिसमें उन्होंने 15 दिसंबर से परीक्षा शुरू होने को कहा है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने यह भी बताया कि जल्द ही रेलवे बोर्ड के अधिकारी वेबसाइट पर पूरा शेड्यूल जारी करेगी.

आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार रेलवे की परीक्षाओं को लेकर आवाज उठाई जा रही थी क्योंकि रेलवे ने काफी दिन पहले इन बच्चों के आवेदन प्राप्त कर लिए थे लेकिन अभी तक परीक्षाएं आयोजित नहीं की थी. ऐसे में बेरोजगार युवाओं ने ट्विटर पर ट्वीट करके रेलवे बोर्ड में सरकार के ऊपर दबाव बनाया. जिसको देखते हुए सरकार व रेलवे रेलवे रेलवे ने यह कदम उठाया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!