पुलवामा में आतंकी हमला, चरखी दादरी का जवान भूपेंद्र सिंह चौहान समेत तीन जवान शहीद

चरखी दादरी | शुक्रवार को देर रात पुलवामा के आगे रामपुरा के स्थान पर भारतीय सेना की चेकपोस्ट पर आतंकियों द्वारा मोटर दाग दिया गया. इस आतंकी हमले में चरखी दादरी जिले के बास गांव निवासी भूपेंद्र सिंह चौहान समेत तीन जवान शहीद हो गए. शहीद भूपेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर रविवार शाम चरखी दादरी जिले के बास गांव में पहुंचेगा. गांव में ही उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

photo 2020 09 06 12 31 30

आपको बता दें चरखी दादरी के पास रानीला के नजदीक गांव बास में किसान मलखान सिंह का बेटा भूपेंद्र सिंह चौहान जिसकी आयु 22 साल थी. वह जम्मू कश्मीर के पुलवामा के नजदीक रामपुर में तैनात था. शुक्रवार देर रात को आतंकियों ने इनकी चेक पोस्ट पर मोटर दाग दिए जिसमें भारतीय सेना के 3 जवान शहीद हो गए और कुछ अन्य जवान घायल भी हैं. जानकारी के अनुसार, शहीद के पार्थिव शरीर को रविवार सुबह श्रीनगर में श्रद्धांजलि देने के बाद दिल्ली वार मेमोरियल में भेजा जाएगा जहां पर उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी.

इसके बाद शाम को उनका  उनका पार्थिव शरीर उनके निजी गांव बास में पहुंचेगा आपको बता दें शहीद भूपेंद्र सिंह चौहान की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी. उनको एक सात महीने का बेटा भी है. आज शाम गांव के शहीद का पूरे राजकीय सम्मान साथ के अंतिम संस्कार किया जाएगा.

हरियाणा इ खबर परिवार की शहीद को भावपूर्ण श्रदांजलि

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!