पहली बार बेटियों को फ्री कोचिंग में मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण,13 अगस्त से भरे जायेंगे ऑनलाइन फॉर्म

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में अबकी बार 14500 से अधिक बच्चो ने मैरिट में स्थान हासिल किया है। बच्चों को फ्री कोचिंग प्रदान करने के लिए अब की सुपर-100 में 750 होनहार बच्चो को फ्री कोचिंग मिलेगी इन सभी बच्चो को हरियाणा सरकार के दवारा बिना किसी पैसे के मुफ्त में कोचिंग दिलाई जाएगी । अब की बार सबसे अच्छी बात यह है की बेटियों को इसमें 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा। कोरोना को देखते हुए फिलहाल ऑनलाइन कोचिंग प्रदान करने की योजना तैयार हो चुकी है। बाद में जब हालात सामान्य हो जायेंगे फिर इन बच्चो को हॉस्टल की सुविधा भी जाएगी।

80% से अधिक अंक वाले विद्यार्थी करेंगे आवेदन

जिन छात्रों के 10वी कक्षा में 80 फीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त किये है वे इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। आपको बता दे इसके लिए रजिस्ट्रेशन 13 अगस्त से शुरू होंगे। इसके साथ ही जो बच्चे 11वीं कक्षा में सरकारी स्कूलों की विज्ञान संकाय में पढ़ रहे हैं, ऐसे विद्यार्थियों को सत्र-2020-22 के लिए चयन किया जाएगा। इनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्कूल में या बच्चो के घर पर शिक्षा विभाग की टीम दवारा किया जायेगा ।

 

gy23school story07

 

मेधावी विद्यार्थियों को यह मिलती हैं सुविधाएं

हरियाणा सर्कार की ओर से पंचकूला और रेवाड़ी में इन बच्चो को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी । साथ ही में कोचिंग के दौरान रहने, खाने, वर्दी, कोचिंग सेंटर तक आने-जाने आदि का खर्च भी विभाग उठाएगा। एक अनुमान के हिसाब से एक बच्चा सालाना इस पर एक से सवा लाख रुपए की राशि खर्च होगी। चंडीगढ़ व रेवाड़ी के बड़े कोचिंग सेंटरों में भी इन विद्यार्थियों को कोचिंग दिलाई जाएगी।

एनईईटी में होंगे 350 विद्यार्थी

एनईईटी के लिए 350 विद्यार्थियों को चुना जायेगा । जबकि जेईई और एडवांस के लिए 400 विद्यार्थियों को कोचिंग दिलाई जाएगी। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अभियान को आगे बढ़ाते हुए अबकी बार 50 फीसदी सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित होंगी।

इसलिए दिलाई जाती है कोचिंग

विद्यार्थियों को कोचिंग दिलाने का मकसद यही है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी पैसे की कमी के कारण कई बार आगे नहीं बढ़ पाते। महंगी कोचिंग होने के कारण वे पिछड़ जाते हैं। इस कारण सरकार ने यह योजना तैयार की है, ताकि गरीब और देहात के बच्चे भी आगे बढ़ सकें।

बेटियों के लिए आरक्षण पहली बार : शिक्षा मंत्री

इस बार सुपर-100 में बेटियों को 50 फीसदी आरक्षण निर्धारित दिया गया है, ताकि वे बेहतर कोचिंग लेकर आपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकें। कोरोना वायरस के कारण फिलहाल कोचिंग ऑनलाइन ही होगी। -कंवर पाल गुर्जर, शिक्षा मंत्री, हरियाणा।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!