हरियाणा पुलिस मेल कॉन्स्टेबल की लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान, यहां पढ़े पूरा शेड्यूल

पंचकूला | हरियाणा राज्य में कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से कई भर्तियों की परीक्षाओं का आयोजन रुका हुआ था. अब प्रदेश में कोरोना के मामले अपने निम्नतम स्तर पर है जिसे देखते हुए अब HSSC की ओर से नौकरियों की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

POLICE

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा आगामी 28, 29 और 31 अक्टूबर को संपन्न की जाएगी. कॉन्स्टेबल (जी.डी) लिखित परीक्षा दो चरणों (सुबह 10:30 से 12:00 और शाम 3:00 से 4:30 बजे) में आयोजित की जाएगी.

HSSC की ओर से एडमिट कार्ड को लेकर जानकारी देते हुए कहा है कि अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड 21 अक्टूबर के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा के आयोजन के लिए आयोग की ओर से प्रत्येक जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!