इंडियन एयरफोर्स ने AFCAT के पदों पर मांगे आवेदन, 12वी पास कर सकते है अप्लाई

IAF AFCAT Notification 2021: इंडियन एयरफोर्स ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2/2021 के लिए तकनीकी और गैर तकनीकी पदों के लिए आवेदन जारी किए हैं. फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक हैं वह अपना आवेदन कर सकते हैं. अधिसूचना के बारे में सारी जानकारी पोस्ट में आगे दी गई है कृपया इसे ध्यान से पढ़ें.

indian airforce iaf

आवेदन प्रकिया

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन afcat.cdac.in पर ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं.

आवेदन करने की तिथि

आवेदन शुरू होने की तिथि- 1 जून 2021

आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 जून 2021

पदों का विवरण

कुल पद – 334

  • फ्लाइंग ब्रांच

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा कमर्शियल पायलट लाइसेंस रखने वाले उम्मीदवारों के लिए 26 वर्ष तक की छूट भी दी जाएगी. नियम के अनुसार पाठ्यक्रम शुरू होने के समय 25 साल से कम आयु के उम्मीदवार अविवाहित होने चाहिए.

  • ग्राउंड ड्यूटी

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

शैक्षिक योग्यता

आवेदन करने वाले उम्मीदवार फिजिक्स में मैथ के साथ 50% अंक लेकर 12वीं में पास होने चाहिए. और उम्मीदवार 60% अंकों के साथ स्नातक पास होना चाहिए.

चयन प्रकिया

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल व मेडिकल टेस्ट के बाद होगा.

सूचना

ऑनलाइन एग्जाम, एडमिट कार्ड, रजिस्ट्रेशन से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए उम्मीदवार एएफसीटी सेल 020-25503105 या 020-25503106 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा प्रश्नों को ईमेल के जरिये [email protected] पर भी भेजा जा सकता है.

फ्लाइंग ब्रांच में ग्राउंड ड्यूटी के लिए अलग-अलग योग्यता स्तर रखा गया है इसलिए उम्मीदवार पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी योग्यता जांच ले तथा बाद में ही आवेदन करें.अभी परीक्षा के लिए कोई भी तारीख निर्धारित नहीं की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!