26 नवंबर को गुरुग्राम में लगेगा जॉब फेयर, ITI पास उम्मीदवारों को नौकरी देने पहुंच रही 6 कंपनियां

गुरुग्राम | अगर आप बेरोजगार हैं और अपने लिए नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके लिए काम की खबर हो सकती है. आज हम आपके लिए ऐसी जानकारी लेकर आए हैं, जिसके माध्यम से आप रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि आने वाले 26 नवंबर को गुरुग्राम जिले में रोजगार मेला (Job Fair 2024) आयोजित होने जा रहा है. इस जॉब फेयर में आईटीआई और अपरेंटिस वालों को नौकरी दी जाएगी. मेले में हिस्सा लेने 6 कंपनियां पहुंच रही है. ऐसे में अगर आप इच्छुक हैं, तो अवश्य इस रोजगार मेले में हिस्सा ले सकते हैं.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ में 2 दिन डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, यहां देखें कौन सी सड़कें रहेगी बंद और कौन-सी रहेगी चालू

JOB FAIR

26 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला

रोजगार मेले में शामिल हो रही कंपनियां 300 उम्मीदवारों को सेलेक्ट करेंगी. ऐसे में आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. रोजगार मेला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) द्वारा 26 नवंबर को गुड़गांव में अपरेंटिस व प्लेसमेंट के लिए आयोजित किया जा रहा है. मेले में भाग ले रही विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां अपनी जरूरतों व नियमों के अनुसार आईटीआई पास छात्रों का चयन करेगी.

यह भी पढ़े -  ICAR NDRI Karnal Jobs: करनाल में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, इंटरव्यू के माध्यम से होगा चयन

सभी जिलों छात्र ले सकते हिस्सा

प्राचार्य जयदीप सिंह कादियान ने जानकारी दी कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की तरफ से रोजगार मेले को आयोजित किया जा रहा है. इस मेले में हरियाणा के सभी जिलों के आईटीआई पास स्टूडेंट्स भाग ले सकते है. उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. जो भी उम्मीदवार इस जॉब फेयर में हिस्सा लेने जा रहे हैं, वह अपने सभी शैक्षणिक योग्यता के कागजात साथ लेकर जाएं. इस रोजगार मेले से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार आईटीआई गुरुग्राम में संपर्क कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit