बेरोजगार युवाओं के लिए डाक विभाग में निकली बड़ी भर्ती, अभी देखे विस्तृत जानकारी

नई दिल्ली । दिल्ली पोस्टल सर्किल ग्रामीण सेवक (GDS) ने 233 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. पदों में ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट भर्ती स्टर (ABPM), डाक सेवक (GDS) के पद शामिल है. अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को आगे पढ़ें.
दिल्ली पोस्टल सर्किल ने adv. No. GDS Delhi cycle-3 2020-21 के लिए अधिसूचना जारी की है.  इन पदों पर आवेदन 27 जनवरी 2021 से शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मार्च 2021 है.  नौकरी का  स्थान दिल्ली है.

Post Office

संस्था का URL- www.appost.in है. संस्था का हेल्पलाइन नंबर -011-23632333
ईमेल एड्रेस -rectthepdelhi@gmail. com है.
संस्था का पता – गोल डाकखाना बिल्डिंग, बांग्ला साहिब गुरुद्वारा के पास, नई दिल्ली, दिल्ली 110001.

पदों का विवरण

कुल पद -233

  • UR-99
  • EWS-17
  • OBC-62
  • SC-37
  • ST-12
  • PWD A-2
  • PWD B-2
  • PWD C-1
  • PWD DE- 1

आयु निर्धारण

अभ्यर्थी की आयु 27 जनवरी 2021 को 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
योग्यता- सभी पदों के लिए योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है.

आवेदन फीस

जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए ₹100 फीस निर्धारित की गई है, जबकि sc-st और पीडब्ल्यूडी के लिए कोई फीस नहीं है.
आवेदक फीस का भुगतान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया

1.सबसे पहली दसवीं कक्षा के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की लिस्ट बनाई जाएगी

2. मूल दस्तावेजों की जांच की जाएगी
3. मेडिकल परीक्षा होगी

आवेदन कैसे करें

1. जारी की गई सारी जानकारी अच्छे से पढ़ कर ऑनलाइन लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन करें
2. एप्लीकेशन फीस भरे
3. एप्लीकेशन फॉर्म भरे
4. जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं उन्हें अपलोड करें तथा अंत में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट ले ले.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!