SSC ने मांगे विभिन्न पदों के लिए आवेदन, अभी देखें सारी जानकारी

नई दिल्ली । एसएससी ने जूनियर सीक्रेटरेट असिस्टेंट / लोअर डिवीजन क्लर्क ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंट प्रतियोगी परीक्षा 2018 के लिए एक नोटिस जारी किया है. जो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://ssc.nic.in पर 18 अक्टूबर 2021 को अपलोड किया गया.

ssc

आवेदन करने की तिथि( Date to Apply)

आवेदन जमा कराने की तिथि
( Date of Submission of Applications)

उम्मीदवार अपने आवेदन 18 अक्टूबर 2021 से 17 नवंबर 2021 तक जमा करा सकते हैं.

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि और समय ( Last Date And Time For Rwceipt Of Applications)

आवेदन 17 नवंबर 2021 तक जमा किए जाएंगे.

परीक्षा की तिथि और समय ( Date And Time Of Exam)

परीक्षा की तिथि के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है इसके बारे में बाद में बता दिया जाएगा.

कर्मचारी चयन आयोग एक लिमिटेड डिपार्टमेंटल प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करेगा. यह परीक्षा नई दिल्ली, प्रयागराज, मुंबई, बेंगलुरु, गुवाहाटी, कोलकाता, चेन्नई, चंडीगढ़ और रायपुर में आयोजित होगी. इस परीक्षा के बाद जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट / लोअर डिविजन क्लर्क ग्रेड के लिए चयन होने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट बनाई जाएगी.

वेतनमान ( Salary)

उम्मीदवारों को pay Level -2 के अनुसार 19900-63200 रुपए वेतनमान दिया जाएगा.

सर्विस के नाम ( Name Of Service)

  • सेंट्रल सचिवालय क्लेरिकल सर्विस, DoPT
  • रेलवे बोर्ड सचिवालय कलेरिकल सर्विस,रेल मंत्रालय
  • आर्म्ड फोर्स हैडक्वाटर्स कलेरिकल सर्विस, ( AFHQ)
  • विदेशी मामले मंत्रालय
  • O/o रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया, M/o घरेलू मामले
  • लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकैडमी आफ एडमिनिस्ट्रेशन ( LBSNAA)
  • ब्यूरो आफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन ( फील्ड पब्लिसिटी डिवीजन ) M/o इनफॉरमेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग
  • सेंट्रल पासपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन, M/o विदेशी मामले

रिक्तियों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है इसकी जानकारी आयोग द्वारा आने वाले समय में दे दी जाएगी. रिक्ति पद आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं उम्मीदवार वहां से सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अभ्यार्थियों से अनुरोध है कि ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट को देखें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!