हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में जल्द होगी डॉक्टर के खाली पदों पर भर्ती, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

चंडीगढ़ | हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही डॉक्टरों के पदों को भरा जाएगा. हरियाणा हेल्थ डिपार्टमेंट में 777 खाली पदों पर भर्तियां होगी. इसे लेकर 1 दिसंबर को PGI परीक्षा आयोजित होने वाले हैं. विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन डेंगू के बढ़ते मामलों पर विधायक अर्जुन चौटाला ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किया.

surgery doctor

1 दिसंबर को होगी परीक्षा आयोजित

स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने सदन को संबोधित करते हुए यह पूरी जानकारी दी. उन्होने यह भी कहा कि 1 दिसंबर को पीजीआई द्वारा डॉक्टरों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाना है. जल्द ही, डॉक्टरों और मेडिकल ऑफिसरों के पदों को भर दिया जाएगा. अगर आने वाले समय में दूसरे पद खाली मिलते है, तो उनके लिए भी हमारे पास साथ में बैकलॉग खड़ा रहेगा.

यह भी पढ़े -  SMPB Haryana Jobs: राज्य औषधीय पादप बोर्ड हरियाणा में आई कई पदों पर भर्ती, जानें किस प्रकार होगा चयन

10 हजार से ज्यादा डॉ. कर रहे प्रैक्टिस

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर अर्जुन चौटाला ने सप्लीमेंट्री प्रश्न पूछा कि आज हरियाणा में 14,000 पंजीकृत डॉक्टर है, जिनमें सिर्फ 4,500 डॉक्टर ही सरकारी अस्पतालों में काम कर रहे हैं. 10,000 से ज्यादा डॉक्टर प्राइवेट अस्पतालों में प्रैक्टिस कर रहे हैं. प्राइवेट अस्पतालों के आंकड़े क्यों नहीं पेश किए गए हैं. नवंबर के पहले हफ्ते से ही डेंगू के केस लगातार बढ़ रहे हैं. सभी को पता है कि अक्टूबर के लास्ट में डेंगू के केस आने लगते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में आज से बदला मौसम, सर्द हवाएं चलने से बढ़ेगी ठंड; आगे ऐसा रहेगा Weather

प्राइवेट अस्पतालों को देना होगा डेंगू रोगियों का रिकॉर्ड

फॉगिंग में तेजी लाने में 08 नवंबर तक प्रतीक्षा क्यों की गई. पूरे प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ की भारी कमी बनी हुई है. उन्होने कहा कि यह भी साफ किया जाए कि डॉक्टर, टेक्नीशियन, पैरामेडिकल स्टॉफ की कमी को कब तक पूरा किया जाएगा. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द डॉक्टरों के खाली पदों पर भर्ती करने के बारे में जवाब देते हुए कहा कि सभी प्राइवेट अस्पतालों को डेंगू रोगियों का रिकॉर्ड देना होगा. यह सब के लिए अनिवार्य रहेगा और जो भी रिकॉर्ड नहीं देगा, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit