खुशखबरी: Phase-4 के लिए 6 कोच वाली पहली मेट्रो ट्रेन पहुंची दिल्ली, इन तीन रूटों पर होगा संचालन

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन मानी जाने वाली मेट्रो से जुड़ी एक और अच्छी खबर सामने आई है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने खुशखबरी दी है कि दिल्‍ली मेट्रो Phase- 4 के लिए 6 कोच वाली पहली ट्रेन दिल्‍ली पहुंच चुकी हैं और Phase- 4 के तहत बन रहे नए कॉरिडोर पर ट्रेन का ऑपरेशन जल्‍द से जल्‍द शुरू करने की योजना है.

यह भी पढ़े -  CBSE स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम की गाइडलाइंस जारी

Delhi Metro

DMRC ने बताया कि दिल्ली पहुंची 6 कोच वाली मेट्रो ट्रेन को मुकुंदपुर डिपो में रखा गया है और तमाम तरह की छानबीन तथा जांच के बाद इसे पटरियों पर संचालन के लिए उतारा जाएगा. मेट्रो के इस अत्‍याधुनिक कोच का निर्माण एल्‍स्‍टॉम के श्रीसिटी (चेन्‍नई) स्थित फैसिलिटी में किया गया है.

इन रूटों पर होगा संचालन

डीएमआरसी ने जानकारी देते हुए कहा है कि Phase- 4 के लिए कुल 312 मेट्रो कोच का आर्डर दिया गया है. इस चरण में सभी मेट्रो ट्रेनें 6 कोच वाली होंगी और ऐसी कुल 52 ट्रेनों की व्‍यवस्‍था की जा रही है. मजलिस पार्क से मौजपुर, जनकपुरी वेस्‍ट से आरके आश्रम मार्ग और तुगलकाबाद से दिल्‍ली एयरोसिटी कॉरिडोर पर इन ट्रेनों को संचालित किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में येलो और रेड लाइन पर कई दिनों तक प्रभावित रहेगी मेट्रो सेवाएं, यात्रा करने से पहले देखें एडवाइजरी

बिना ड्राइवर के दौड़ेगी मेट्रो

दिल्ली मेट्रो Phase- 4 के लिए बनाई जा रही सभी ट्रेनें GOA 4 ड्राइवरलेस फीचर से लैस होंगी. इन ट्रेनों की अधिकतम गति 95 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जबकि ऑपरेशनल स्‍पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. DMRC का कहना है कि दिल्ली–  एनसीआर के अधिकांश क्षेत्रों तक मेट्रो की पहुंच बनाना और मेट्रो के जरिए आमजन को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मुहैया कराना सबसे बड़ा लक्ष्य रखा गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit