Haryana CET: तहसीलदार से नहीं, सेल्फ डिक्लेरेशन शपथ पत्र करें अपलोड

चंडीगढ़ | CET के नियमों को लेकर अब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने यह फैसला लिया है कि सामाजिक आर्थिक और अनुभव के अतिरिक्त अंक लेने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर शपथ पत्र भी अपलोड करना होगा. आपको बता दें कि सीइटी के लिए 10.50 लाख युवा पंजीकरण करा चुके हैं. नए फैसले से लगभग 70% युवाओं की परेशानियां बढ़ना निश्चित है. पोर्टल पर शपथ पत्र के लिए जो प्रोफॉर्मा अपलोड किया गया है उसमें शपथ पत्र तहसीलदार से बनवाना बताया गया है. इसकी वजह से युवा अब नंबरदार से लेकर पटवारी और तहसीलदार तक के चक्कर लगा रहे हैं.

HSSC 2

एचएसएससी चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने स्पष्ट किया है कि आवेदन कर्ताओं के लिए अभी तहसीलदार का आवेदन पत्र अनिवार्य नहीं है. यदि आपके पास तहसीलदार से बनवाया गया शपथपत्र है तो उसे अपलोड कर दे वरना सेल्फ डिक्लेरेशन का शपथ पत्र भी दे सकते हैं. यदि आवेदन कर्ता चयन प्रक्रिया के दौरान दस्तावेजों की जांच तक पहुंचता है तो उसे तहसीलदार से बनवाया शपथ पत्र देना होगा. आपको बता दें कि सीईटी की अंतिम तारीख 8 जुलाई ही रहेगी इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि शपथ पत्र के लिए पोर्टल पर अपलोड प्रोफार्मा दस्तावेजों की जांच के लिए था लेकिन यह अभी दिए जाने वाले शपथ पत्र के फॉर्मेट में अपलोड हो गया है. सीईटी के लिए नोटिफिकेशन 2021 में जारी हुआ था. और अब तक 5 वर्ष के नियमों को बदला जा चुका है.

चार सर्टिफिकेट के लिंक जोड़ें

पोर्टल पर शपथ पत्र के लिए चार लिंक जोड़ें है. इनमें अनुभव के आधार पर अंक का सर्टिफिकेट है, जो उस अथॉरिटी से लाना होगा जहां काम किया हुआ है. इसके अलावा जिन के पिता नहीं है,विधवा महिला या जिनके घर पर सरकारी नौकरी नहीं है उसके लिए शपथ पत्र देना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!