नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन, अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा

चंडीगढ़ | टोक्यो ओलंपिक में अपनी मेहनत का जलवा दिखाकर गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. हाल ही में आयोजित पावो नूरमी एथलेटिक्स मीट में रजत पदक जीतने और राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित करने के बाद, उन्होंने एक बार फिर 89.94 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. साथ ही उन्होंने डायमंड लीग में सिल्वर मेडल जीता है.

Neeraj Chopra

24 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में 89.94 मीटर के अपने शानदार थ्रो के साथ 89.30 मीटर का अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने हाल ही में जून की शुरुआत में तुर्कू में पावो नूरमी खेलों के दौरान इस रिकार्ड को बनाया था. खास बात यह है कि इस दौरान भी नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता.

दरअसल, गुरुवार को स्टॉकहोम में प्रतिष्ठित डायमंड लीग मीट में, नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 89.94 मीटर फेंक कर 89.30 मीटर का अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया.कुछ समय के लिए डायमंड लीग मीट में भी यह उनका रिकॉर्ड बन गया, लेकिन ज्यादा दिन नहीं चला. ग्रेनाडा के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स ने अपने तीसरे प्रयास में 90.31 मीटर की थ्रो के साथ एक नया मीट रिकॉर्ड बनाया.

इसके बाद नीरज चोपड़ा अपने पहले प्रयास में उनसे बेहतर प्रदर्शन करने में असफल रहे और उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. डायमंड लीग मीट के दौरान, नीरज चोपड़ा ने अपने पांच थ्रो प्रयासों में 84.37 मीटर, 87.46 मीटर, 84.77 मीटर, 86.67 और 86.84 मीटर की दूरी तय की, जबकि एंडरसन पीटर्स 90.31 मीटर और जूलियन अपने पांचवें प्रयास में चैंपियन बने. वेबर ने 89.08 मीटर की दूरी तय कर कांस्य पदक जीता.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!