CBSE: इस बार तीन प्री-बोर्ड कराएंगे स्कूल, जानें छात्रों को क्या होगा फायदा ?

नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के स्कूलों में इस बार के शैक्षणिक सत्र में तीन बार प्री- बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराई जा सकती हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि बोर्ड परीक्षाएं मई माह के बाद एक और बार भी स्कूलों द्वारा आयोजित करवाने के बारे में विचार किया जा रहा है. ऐसा केवल परीक्षार्थियों की अच्छी तैयारी करवाने के लिए किया जा रहा है.

आखिरी प्री- बोर्ड परीक्षाएं फरवरी व मार्च माह में प्रस्तावित है. इन सभी प्री बोर्ड की परीक्षाओं को स्कूल में ही आयोजित किया जाएगा. फिलहाल, मुख्य वजह यही बताई जा रही है कि इतनी परिक्षाएं देने के बाद विद्यार्थियों आख़िरी समय पर बोर्ड की परीक्षा में बैठते समय मानसिक रूप से किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

CBSE

सीबीएसई के शहर समन्वयक और सुमीत राहुल गोयल मेमोरियल स्कूल के प्रधानाचार्य रामानंद चौहान जी ने संवाददााओं के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा है कि इस बार तीन प्री- बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी. जल्द ही परीक्षाओं की तारीख की घोषणा की जा सकती है. ऐसे में अब सभी स्कूलो में पाठ्यक्रम लगभग पूरा हो ही गया है.अब प्री- बोर्ड की सहायता से परीक्षार्थियों को अपनी तैयारी को परखने का मौका दिया जा रहा है. ऐसे में वह अपनी कमियां दूर कर सकेंगे. आखिरी प्री-बोर्ड प्रायोगिक परीक्षा के बाद मार्च में कराई जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट के आधार पर कह सकते हैं कि तीसरी बार प्री बोर्ड की परिक्षाएं फरवरी माह की 15 तारीख़ के बाद ही आयोजित कराई जाएगी. यहां यहां आपको विशेष रूप से जानकारी दे दें कि बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों को भौतिक रूप से शामिल होना है, यही कारण है कि आखिरी प्री- बोर्ड भी भौतिक रूप से आयोजित कराया जा रहा है. इससे सभी परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा के माहौल में घुल जाएंगे. ऐसे में अगर कोई विद्यार्थी किसी कारणवश नहीं आ सकता है, तो उन्हें ऑनलाइन माध्यम से जोड़ा जाएगा.

 जानें, किसके लिए है ये लिए तीसरा प्री- बोर्ड

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने स्पष्ट रूप से कहा है कि तीसरा प्री- बोर्ड अप्रैल में आयोजित कराने की योजना बनाई जा रही है. इसमें केवल उन्हीं विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा, जिन विद्यर्थियों का परिणाम दूसरे प्री बोर्ड में संतोषजनक नहीं था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!