आंख के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत, स्वजनों ने रोड जाम कर की कड़ी कार्रवाई की मांग

हिसार । हिसार के कैमरी रोड पर मान आई हॉस्पिटल में शुक्रवार को सुबह 7 वर्षीय बच्चे की आंख के ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई. हॉस्पिटल की इस लापरवाही पर गुस्साए लोगों ने पूरा रोड जाम कर दिया और हॉस्पिटल प्रशासन के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की. लगभग 8 घंटे तक यह हंगामा चलता रहा. मौके पर पुलिस फोर्स भी तैनात रही. शाम को एसपी हिसार मौके पर पहुंचे और उन्होंने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया.

DEATH PARIWAR 1

मौत से 3 घंटे पहले सुनिए बच्चे की बात

हेलो! बुआ जी नमस्ते. आज मेरी आंखों का ऑपरेशन होना है. मैं ठीक तो हो जाऊंगा ना. ऑपरेशन होने के बाद कल मेरा जन्मदिन मनाएंगे. बर्थडे के लिए बड़ा केक लेकर आना. यह सभी बातें मान आई हॉस्पिटल में मासूम बच्चे पार्थ ने अपनी मौत से लगभग 3 घंटे पहले अपनी बुआ रेणू को वीडियो शेयर करके कही थी. मृतक पार्थ की मां प्रियंका, बुआ रेणु और कीर्ति व उसकी दादी का हॉस्पिटल के बाहर बैठकर रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. लोग भी परिवार को सांत्वना दे रहे हैं.

इस प्रकार चला पूरा घटनाक्रम

सुबह मान आई हॉस्पिटल में बच्चे की मौत हो गई. उसके कुछ समय बाद ही गुस्साए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और रोड पर जाम लग गया. दोपहर 3:00 बजे डीएसपी हिसार और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. इसके कुछ समय पश्चात पुलिस और लोगों में नोकझोंक हो गई. एएसपी उपासना भी मौके पर पहुंची. शाम के समय कुछ लोगों ने हॉस्पिटल पर पथराव भी किया. भीड़ को पीछे हटाने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. इससे कुछ समय पश्चात एसपी बलवान सिंह राणा घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. कुछ समय बाद बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. रात को शहर में ट्रैफिक का आवागमन सुचारू हुआ.

मृतक बच्चे के परिवार वालों ने हॉस्पिटल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. शनिवार को बच्चे के शव का पोस्टमार्टम गठित पैनल द्वारा करवाया जाएगा. आरोपी की शीघ्र ही गिरफ्तारी होगी. पीड़ित को इंसाफ अवश्य दिलाया जाएगा. -बलवान सिंह राणा, एसपी हिसार.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!