CBSE बोर्ड ने छात्रों को दी बड़ी सुविधा, Digilocker से होगा मार्कशीट और प्रमाणपत्र वेरिफिकेशन

नई दिल्ली | केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को एक नई सुविधा देने का निर्णय लिया है. अब इन छात्रों की मार्कशीट और प्रमाणपत्र का वेरिफिकेशन डीजी लॉकर से किया जाएगा. छात्र जब वेरिफिकेशन के लिए आनलाइन आवेदन करेंगे तो उनके Digilocker से ही मार्कशीट और प्रमाणपत्र की वेरिफिकेशन प्रकिया 24 से 48 घंटे में पूरी हो जाएगी. सीबीएसई बोर्ड ने अपने बयान में कहा है कि यह सुविधा 2021-22 तक के 10वीं और 12वीं के छात्रों को मिलेगी. बोर्ड ने इस संबंध में सभी क्षेत्रिय कार्यालयों के साथ सभी स्कूलों को सूचित कर दिया है.

CBSE

गौरतलब है कि प्रति वर्ष सैकड़ों की संख्या में मार्कशीट और प्रमाणपत्र वेरिफिकेशन के लिए बोर्ड को आवेदन प्राप्त होते हैं. आवेदन करने के बाद छात्रों को वेरिफिकेशन के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब इस प्रकिया में बदलाव किया गया है. अब आवेदन करने के 1 या 2 दिन में वेरिफिकेशन प्रकिया पूरी हो जाएगी.

बता दें कि CBSE बोर्ड द्वारा प्रति वर्ष कक्षा दसवीं और बारहवीं के परिणाम के बाद सभी छात्रों की मार्कशीट और प्रमाणपत्र को डीजी लॉकर में रखा जाता है. छात्र आगे नामांकन के लिए डीजी लॉकर से प्रमाणपत्र निकाल सकते हैं लेकिन अब यह सुविधा वेरिफिकेशन के लिए भी दी जाएगी. वेरिफिकेशन के लिए मार्कशीट और प्रमाणपत्र का QR Code देना होगा.

देश में कही से भी हो सकेगी वेरिफिकेशन

सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि फिलहाल वेरिफिकेशन प्रकिया दिल्ली मुख्यालय से ही होती है लेकिन अब देश के किसी भी हिस्से में बैठे छात्र अपनी मार्कशीट और प्रमाणपत्र वेरिफिकेशन प्रकिया पूरी कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष बड़ी संख्या में मेडिकल और इंजीनियरिंग में नामांकन के अलावा नौकरी के समय मार्कशीट और प्रमाणपत्र वेरिफिकेशन के लिए बोर्ड को आवेदन प्राप्त होते हैं. इसके लिए छात्रों को लंबा इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब वेरिफिकेशन प्रकिया मात्र कुछ ही समय में पूरी हो जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!