15 दिसंबर को आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त, जल्द करें रजिस्ट्रेशन

चंडीगढ़ | प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों को साल भर में तीन किस्तों में 6 हजार मिलते हैं. प्रधानमंत्री निधि की दसवीं किस्त 15 दिसंबर तक किसानों के बैंक अकाउंट में आ सकती है.

KISAN 2

मीडिया रिपोर्ट्स की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की दसवीं किस्त 15 दिसंबर 2021 तक जारी करने की योजना बना रही है. दसवीं किस्त जारी होने के बाद किसानों के खातों में 2 हजार रूपए की राशि जमा हो जाएगी. आंकड़ों की माने तो सरकार पीएम किसान योजना के तहत 11.37 करोड़ किसानों के खाते में करीब 1.58 लाख करोड रुपए ट्रांसफर कर चुकी है.

योजना का लाभ देने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • जमीनी कागज
  • आधार कार्ड
  • अपडेटेड बैंक अकाउंट
  • ऐड्रेस प्रूफ
  • खेत संबंधित जानकारी
  • पासपोर्ट साइज फोटो

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
  • न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा.
  • अब आपको अपना आधार नंबर एंटर करना है.
  • इसके बाद में रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा.
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आप राज्य, जिला, ब्लॉक या गांव की जानकारी देनी होगी.
  • इसके साथ ही आपको नाम, जेंडर, कैटिगरी, बैंक अकाउंट नंबर जैसी सभी डिटेल्ड जानकारी देनी होगी.
  • इसके अलावा आईएफएससी कोड, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि आदि की डिटेल्स भी देनी होगी.
  • सभी जरूरी जानकारी फिल करने के बाद आपको सेव ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • जिसके बाद आप के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.

जानिए क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

14 फरवरी 2019 को मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत सरकार छोटे किसानों को हर साल तीन किश्तों में 6 देती है. यह रकम किसानों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की जाती है. यह योजना छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों की आय में पूरक बनने की दृष्टि से शुरू की गई थी. डिजिटल इंडिया पहल के साथ मिलकर इस योजना ने देश के 12 करोड़ किसानों तक पीएम किसान लाभ पहुंचाना संभव बना दिया है. पात्र किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपए का हर चार महीने में 2,000 रुपए की तीन किस्तों (अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च) में किसानों के बैंक अकाउंट में डाली जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!