14 अप्रैल से फिर बजेगी शहनाई, इस महीने शादी के 11 शुभ मुहूर्त

चंडीगढ़ ।शादी-ब्याह का सीजन एक बार फिर से जोर पकड़ने वाला है. सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने के साथ ही 14 अप्रैल को खरमास समाप्त हो रहा है. इसके साथ ही विवाह की शहनाईयों की गूंज फिर से सुनाई देने लगेगी और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए भी शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा.

DULHAN

ज्योतिषशास्त्रियों ने बताया कि अप्रैल माह में इस बार शादी के 11 शुभ मुहूर्त है. उन्होंने बताया कि शादियों का यह शुभ सिलसिला अप्रैल से शुरू होकर जुलाई माह तक चलने वाला है. वहीं कोरोना महामारी से हालात सामान्य होने पर लोगों में भी शादी-ब्याह को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है.

जी हां, शादियों का धूम-धड़ाका फिर से शुरू होने जा रहा है. 14 अप्रैल को खरमास समाप्त होने के साथ ही मांगलिक कार्यों का शुभारंभ हो जाएगा. इस बार 14, 15, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 27, 28 और 29 अप्रैल को विवाह के शुभ मुहूर्त है. कोरोना से परिस्थितियों सामान्य होने पर उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार शादी-ब्याह के आयोजनों में खूब धूम-धड़ाका देखने को मिलेगा और मेहमनों के आने की संख्या पर भी कोई रोक नहीं होगी.

हालांकि कोरोना से लोगों को राहत जरूर मिल रही है लेकिन बढ़ती मंहगाई चिंता का सबब बन सकती है. खाद्ध पदार्थों से लेकर कैटरिंग और लैबर के महंगा होने के कारण अतिरिक्त खर्च बढ़ना लाजमी है. एक मैरिज पैलेस के संचालक ने कहा कि कोरोना महामारी का प्रकोप खत्म होने पर 2 साल बाद फिर से शादियों में रौनक देखने को मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!