बड़ा फैसला: इन मंडियों में नहीं होगी गेहूं की खरीद, हरियाणा सरकार ने लगाई रोक

चंडीगढ़ । हरियाणा में 18 मंडियों में गेहूं खरीद पर 24 घंटे के लिए रोक लगाई गई है. गेहूं की आवक ज्यादा हो गई जिसके चलते सरकार ने यह फैसला लिया है. 18 मंडियों में यमुनानगर की रादौर, कुरुक्षेत्र की थानेसर, पिहोवा की इस्माईलाबाद, लाडवा और बबैन, करनाल की निसिंग, तरावड़ी,असंध, इंद्री,व नीलोखेड़ी, अंबाला की अंबाला शहर व साहा, कैथल की  कलायत, चौका, सोनीपत की गोहाना, पानीपत की समालखा मंडी को शामिल किया गया है.

fotojet 16

18 मंडियों पर लगाई गई 24 घंटे के लिए रोक 

बता दें कि इन मंडियों के पास अतिरिक्त खरीद केंद्र खोलने के लिए जिला उपायुक्तों को अधिकृत किया गया है. इसके साथ धीमे उठान के समाधान के लिए भी परिवहन प्रबंधक विभाग को निर्णय लेने होंगे. जिसके चलते 18 मंडियों में गेहूं की खरीद को 24 घंटे के लिए रोका गया है. वही अगर ठेकेदार उठान नहीं करता, तो जिला स्तरीय कमेटी को अन्य तरीके से काम लेने के लिए अधिकृत सरकार ने किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!