हरियाणा में और अधिक सुगम होगा यात्रियों का सफर, रोडवेज बेड़े में शामिल होंगी 600 नई बसें; पढ़े ताज़ा अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा परिवहन विभाग (Haryana Transport Department) यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत हैं. रोडवेज के बेड़े में BS- 6 मॉडल आधारित नई बसें शामिल की जा रही है ताकि यात्रियों को आरामदायक सफर का आनन्द मिल सकें. लंबी दूरी के रूटों पर सीधी बस सेवा की शुरुआत की जा रही है. इसके अलावा, प्रदुषण कम करने की दिशा में इलेक्ट्रिक बसों का भी संचालन किया जा रहा है.

Haryana Roadways

600 नई बसों की सौगात

परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए हरियाणा रोडवेज के बेड़े में नई साल पर 600 नई बसें शामिल की जाएगी. इनमें 500 सामान्य बसें और 100 वातानुकूलित बस शामिल हैं. इसके अलावा, पहाड़ी क्षेत्रों में संचालन के लिए मिनी बसों की भी खरीद की जाएगी. इनकी खरीद को लेकर जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा और करीब 15 दिनों के भीतर बसों की खरीद को लेकर प्रकिया शुरू हो जाएगी.

सरकार की मंजूरी का इंतजार

परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 500 सामान्य और 100 एसी बसों की खरीद का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा गया है और सरकार की मंजूरी मिलते ही खरीद प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 155 एसी बसें खरीदी जा चुकी है और 100 बसें और खरीदने की योजना बनाई गई है.

उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा 375 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का फैसला लिया गया है और अगले साल से ये बसें सड़कों पर सफर करती दिखाई देगी. यात्रियों को अतिरिक्त भीड़भाड़ से निजात दिलाने और आरामदायक सफर के उद्देश्य से नई बसों को खरीदा जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!