हरियाणा: सरकारी कॉलेजों में एडमिशन करवाने का एक और मौका, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी सरकारी, एडिड व प्राइवेट अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेजों की द्वितीय व तृतीय वर्ष की कक्षा के लिए होने वाले दाखिलों की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है, आज से एडमिशन पोर्टल को पुन: खोल दिया गया है.

HigherEduHry

बता दें कि हरियाणा सरकार ने इससे पहले राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्नातक और स्नातकोत्तर महाविद्यालयों की द्वितीय और तृतीय वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 तक बढ़ा दी थी.

सरकार ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न महाविद्यालयों की मांग को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने महाविद्यालयों की द्वितीय व तृतीय वर्ष की कक्षाओं के लिए प्रवेश पोर्टल फिर से खोल दिया है. अब इच्छुक छात्र 12 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभाग के महानिदेशक की ओर से प्रदेश के सभी शासकीय, सहायता प्राप्त एवं निजी स्नातक एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने-अपने महाविद्यालयों की द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया दिनांक 12 सितंबर तक जारी रखें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!