हरियाणा: ग्रुप डी के पदों पर आवेदन भेजने के लिए आज से शुरू होगी प्रक्रिया, 26 जून अंतिम तिथि

चंडीगढ़ | जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा में ग्रुप डी के लिए लगभग 13,536 पदों पर भर्तियां होने जा रही है. इन पदों के लिए पहले भी आवेदन मांगे गए थे लेकिन अब आवेदन करने के लिए पोर्टल को फिर से खोला जाएगा. ऐसे में जो युवा पहले आवेदन नहीं कर पाए थे वह अब इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन भेजने की प्रक्रिया आज से शुरू होगी. सभी उम्मीदवार 26 जून तक अपने आवेदन भेज सकते हैं जो युवा पहले इन पदों के लिए आवेदन भेज चुके हैं उन्हें दोबारा से आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं है.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

यह रहेगी न्यूनतम योग्यता

यदि कोई अपने फार्म में कुछ अपडेट करना चाहता है तो वह यह भी कर सकता है. पदों पर आवेदन भेजने के लिए सरकार की तरफ से कुछ योग्यता और रजिस्ट्रेशन फीस इत्यादि तय की गई है. ऐसे में अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको इस बारे में अवश्य पता होना चाहिए. इन पदों के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा तय की गई योग्यता के स्वीपर, चौकीदार, स्वीपर कम चौकीदार को छोड़ बाकी सभी पदों के लिए 10वीं पास न्यूनतम योग्यता रहेंगी. साथ ही, आवेदन के लिए संस्कृत या हिंदी में से कोई एक विषय को अनिवार्य किया गया है.

देनी होगी इतनी रजिस्ट्रेशन फीस

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस भी देनी होगी जैसे सामान्य श्रेणी के पुरुष आवेदकों को 500 रुपए, एक्स सर्विसमैन के बच्चे को भी 500 रुपए, एससी, बीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 250 रुपए, हरियाणा से बाहर की महिलाओं, रिजर्व कैटेगरी व एक्स सर्विसमैन को भी 500 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि जो अपना परिवार पहचान पत्र अपलोड नहीं करेंगे उन्हें दोगुनी फीस देनी होगी.

इस प्रकार करें आवेदन

  • इन पदों पर आवेदन भेजने के लिए सबसे पहले आपको Hssc की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद, होम पेज पर अप्लाई नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • आवेदन फार्म खुलने के बाद उसमें मांगी गई जानकारी भर नहीं होगी.
  • सभी कागजातों को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • इसके बाद, अपनी रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो हस्ताक्षर के साथ अपलोड करनी होगी.
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार रजिस्ट्रेशन फीस को सेलेक्ट करके इसका भुगतान करना होगा.
  • आपको सबमिट नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और अपना आवेदन फार्म जमा कराना होगा.
  • इस प्रकार आप की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और भविष्य की आवश्यकता अनुसार आवेदन फार्म का प्रिंटआउट भी निकाल कर अपने पास रख ले.

25% प्रश्न होंगे हरियाणा से संबंधित

जैसा कि आप सभी जानते हैं इन पदों के लिए पहले ही 10.54 उम्मीदवार आवेदन भेज चुके हैं. इन पदों के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा का आयोजन सितंबर माह में होना प्रस्तावित है. इन पदों के लिए होने वाले CET में 25% प्रश्न हरियाणा से जुड़े होंगे. इनमें इतिहास, करंट अफेयर, लिटरेचर, जियोग्राफी, एनवायरनमेंट, कल्चरल आदि शामिल होंगे. 75% अंक जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, अंग्रेजी, हिंदी और अन्य होंगे. सामान्य श्रेणी में 50% व रिजर्व कैटेगरी में 40 प्रतिशत अंक परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए अनिवार्य होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!