हरियाणा: उचाना से बीजेपी विधायक का नाम लगभग तय, यहाँ पढ़े प्रत्याशी का नाम; बिप्लब देब ने दिया ये बयान

जींद | भाजपा के हरियाणा राज्य प्रभारी बिप्लब देब ने राज्य में अपना जनसंपर्क अभियान शुरू करने के लिए बांगड़ क्षेत्र को चुना है. उन्होंने रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह के गृह क्षेत्र उचाना से अभियान की शुरुआत करते हुए राजीव गांधी कॉलेज में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह, सांसद बृजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे.

Premlata Uchana Vidhayak Jind MLA

बिप्लब देब ने दिया ये बयान

कार्यकर्ता सम्मेलन में बिप्लब कुमार देब ने कहा कि 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मेरी बहन प्रेमलता उचाना से विधायक बनेंगी. कहा कि चौ. 2014 में जब बीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस छोड़ी तो उनकी आंखों में आंसू थे. ये आंसू पिता और पुत्र के कारण थे. पिता और पुत्र कौन हैं, सभी जानते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को सशक्त बनाया है. अरविंद केजरीवाल जींद आएंगे. वह लोगों के बीच इस बारे में बात करेगा कि वह मुफ्त में क्या देगा. हरियाणा के लोग मेहनती होते हैं उन्हें मुफ्त में कुछ भी लेना पसंद नहीं होता है.

वीरेंद्र सिंह ने कही ये बात

वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हमारा क्षेत्र ऐसा क्षेत्र है, अगर यहां बीजेपी को ताकत मिलती है तो हरियाणा में कहीं और ताकत की जरूरत नहीं है. यही वह जगह है जहां हमने कांग्रेस को जीरो से खड़ा किया. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष राजू मोर, अमरपाल राणा, जवाह सैनी, डॉ. ओमप्रकाश पहल भी मौजूद रहे. कार्यक्रम की संयोजक पूर्व विधायक प्रेमलता सिंह रहीं. मंच संचालन रामचंद्र अत्री ने किया.

वीरेंद्र सिंह ने कहा कि आजकल राज्य में योग्यता के आधार पर नौकरियां मिलती हैं. कई नौकरियां ऐसी हैं जिनमें योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है. मजदूरों को ऐसी नौकरियां मिलनी चाहिए. कहा कि मैं अपने निजी हित के लिए कोई फैसला नहीं लेता, मैं कार्यकर्ताओं के हित के लिए लेता हूं. कांग्रेस के ठेकेदार कांग्रेस को अपने आप खत्म कर देंगे.

उचाना में होगा पन्ना प्रमुख सम्मेलन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि उचाना में जल्द ही पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. पन्ना प्रमुख का उद्देश्य पीएम नरेंद्र मोदी के संदेश को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है. यह बात पन्ना प्रमुख के माध्यम से पहुंच सकती है. पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को एक अलग पहचान देने का काम किया है. महापुरुषों को जो सम्मान मिला है वह भाजपा पार्टी ने दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!