भारत बंद को लेकर हरियाणा पुलिस हाई अलर्ट मोड़ पर, बनाई गई विशेष रणनीति

चंडीगढ़ । कृषि कानूनों के विरोध में संघर्षरत संयुक्त किसान मोर्चा नेे  शुक्रवार को प्रस्तावित भारत बंद को लेकर,  हरियाणा पुलिस अलर्ट मोड पर है. वही कई किसान संगठनों ने इससे पल्ला झाड़ लिया है. वहीं पुलिस ने भारत बंद  के दौरान कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने देने और आपातकालीन सेवाओं को बाधित नहीं होने देने के लिए एक विशेष रणनीति तैयार की है. जिससे कि किसी भी व्यवस्था को बहाल ना होने दिया जाए.

POLICE DGP HARYANA

इन जिलों में हाई अलर्ट मोड पर पुलिस

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर नजर रखने के लिए आसपास के जिलों में अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा बल तैनात की है. वही पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने बृहस्पतिवार को सभी तैयारियों की समीक्षा करते हुए सोनीपत, पानीपत,  झज्जर,  गुरुग्राम और फरीदाबाद में पुलिस को ज्यादा एहतियात बरतने के निर्देश दिए. सभी पुलिस अधीक्षकों को अपने क्षेत्र में स्थित टोल प्लाजा पर नाका लगाने तथा संवेदनशील स्थानों पर लगातार नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. वही कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.

80 स्थानों  किसान करेंगे प्रदर्शन 

पुलिस को सूचना मिली है कि किसानों के आंदोलन में घुसकर कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब कर सकते हैं. जिसके चलते पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. पुलिस मुख्यालय के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक तथा थाना प्रभारियों ने अपने क्षेत्र के किसान संगठनों से बातचीत कर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की बात कही है. बता दे कि किसान संगठन प्रदेश में करीब 80 स्थानों पर इकट्ठा होंगे. राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने भारत बंद का समर्थन किया है.

संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अशोक बुबानीवाला ने कहा कि सभी प्रदेश इकाइयों को भारत बंद में शामिल होना चाहिए. हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि भारत बंद के दौरान सभी मंडियों में हड़ताल रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!