चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर BJP ने घोषित किया प्रत्याशी, 10 साल बाद लोकल चेहरे पर खेला दांव

चंडीगढ़ | देशभर में लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने के बाद आज सिटी ब्यूटीफुल और हरियाणा- पंजाब की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ के लिए भी लोकसभा प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. पिछले 2 बार से लगातार सांसद रही किरण खेर को इस बार पार्टी ने मौका नहीं दिया हैं और उनकी जगह पर इस बार पार्टी ने 10 साल बाद लोकल उम्मीदवार पर दांव लगाया है.

BJP

संजय टंडन होंगे चंडीगढ़ से प्रत्याशी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और बीजेपी के दिग्गज नेता बलरामजी दास के बेटे संजय टंडन को चंडीगढ़ से लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया गया है. इस बार चंडीगढ़ लोकसभा प्रत्याशी के लिए संजय टंडन, सत्यपाल जैन और बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण सूद का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ था लेकिन केन्द्रीय नेतृत्व ने संजय टंडन पर भरोसा जताया है.

किरण खेर नहीं रहती थी सक्रिय

चंडीगढ़ से लगातार 2 बार भाजपा सांसद रही अभिनेत्री किरण खेर को इस बार पार्टी ने मौका नहीं दिया है. उनका ज्यादातर समय फिल्मों और सीरियलों की शूटिंग में मुंबई में ही गुजरता था. वहीं, बीमारी के चलते भी वो चंडीगढ़ में ज्यादा सक्रिय नहीं रहती थी. ऐसे में पार्टी ने इस बार नए और लोकल नेता को चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी घोषित किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!